scriptबालिका वर्ग में चूरू व बालक वर्ग में बीकानेर की टीम रही चैंपियन….राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रहा रोमांचक | Champion of Bikaner's team in Churu and Balakrishna category in the Gi | Patrika News
बस्सी

बालिका वर्ग में चूरू व बालक वर्ग में बीकानेर की टीम रही चैंपियन….राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रहा रोमांचक

शाहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलेडी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 63वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को फाईनल मैच खेले गए। फाईनल में बालिका वर्ग में चूरु एवं बालक वर्ग में शार्दुल स्पोटर््स बीकानेर की टीम चेंपियन रही।

बस्सीSep 17, 2018 / 09:57 pm

Satya

sp

बालिका वर्ग में चूरू व बालक वर्ग में बीकानेर की टीम रही चैंपियन….राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रहा रोमांचक

63वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन

शाहपुरा। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलेडी के खेल मैदान में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 63वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को फाईनल मैच खेले गए। फाईनल में बालिका वर्ग में चूरु एवं बालक वर्ग में शार्दुल स्पोटर््स बीकानेर की टीम चेंपियन रही। दोनों ही वर्ग का फाईनल मुकाबला रोमांचक रहा। दर्शकों की हुटिंग से पांडाल गूंज उठा। दोनों विजेता टीमों का मैदान पर ही दर्शकों ने सम्मान भी किया। प्रतियोगिता संयोजक कवि कमल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा। शारीरिक शिक्षक लालचंद, मामराज जाट व ब्रह्मदत्त मिश्रा ने बताया कि प्रात: पारी में बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग के सेमीफाइन मैच खेले गए। जिनमें जीत दर्ज कर चूरू व हनुमानगढ की टीम फाईनल में पहुंची। वहीं, बालक वर्ग में शार्दुल स्पोर्टस बीकानेर एवं सीकर की टीम सेमीफाइनल मैच जीतकर फाईनल में पहुंची। बालिका वर्ग में तीसरे स्थान के लिए नागौर एवं गंगानगर के बीच मैच खेला गया। जिसमें नागौर की बालिका टीम ने बाजी मारी। इसी प्रकार बालक वर्ग में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला गया। जिसमें श्रीगंगानगर की टीम विजेता रही।

बीकानेर ने सीकर को और चूरू की टीम ने हनुमानगढ़ को मात दी


शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ढबास, सीताराम पलसानियां व प्रहलाद सहाय जाट ने बताया कि दोनों वर्गों का फाईनल मुकाबले रोमांचक रहे। चारों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी जबरदस्त हूटिंग कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। मैच में शार्दुल स्पोर्टस बीकानेर ने सीकर को 3-2 से हराकर चैंपियन बनी। वहीं बालिका वर्ग के फाईनल में चुरू ने हनुमानगढ को 2-1 से मात देकर मैच जीता।

समापन समारोह में होगा विजेताओं का सम्मान

प्रतियोगिता संयोजक कवि कमल शर्मा ने बताया कि मंगलवार प्रात: 11 बजे पीसीसी सदस्य आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य, प्रधान नंदलाल गोठवाल की अध्यक्षता में समापन समारोह होगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि एयू फाइनेंस बैंक के वाइस प्रेसीडेंट सुल्तानसिंह पलसानियां, पार्षद रामावतार गुर्जर, मीना सैनी, विमला देवी जाट, सोनू देवी जाट, असलम खान व पार्षद लक्ष्मीनारायण बुनकर होंगे। समापन समारोह के दिन समाजसेवी सुल्तानराम पलसानियां की ओर से विजेता रही टीमों को पुरस्कार वितरण एवं भोजन भी करवाया जाएगा।

Home / Bassi / बालिका वर्ग में चूरू व बालक वर्ग में बीकानेर की टीम रही चैंपियन….राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रहा रोमांचक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो