scriptBanswara : तलवाड़ा में निकाली गौकर्णेश्वर महादेव की शाही सवारी | Banswara : Gaukarneshwar Mahadev's royal ride in Talwara | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara : तलवाड़ा में निकाली गौकर्णेश्वर महादेव की शाही सवारी

बांसवाड़ा के तलवाड़ा कस्बे में श्रावण मास के आखिरी रविवार को गौकर्णेश्वर शिवालय से महादेव की शाही निकाली गई।

बांसवाड़ाAug 25, 2019 / 09:15 pm

deendayal sharma

Banswara : तलवाड़ा में निकाली गौकर्णेश्वर माहदेव की शाही सवारी

Banswara : तलवाड़ा में निकाली गौकर्णेश्वर माहदेव की शाही सवारी

बांसवाड़ा/तलवाड़ा. तलवाड़ा कस्बे में श्रावण मास के आखिरी रविवार को गौकर्णेश्वर शिवालय से महादेव की शाही निकाली गई।

सहस्त्र औदिच्य बड़ी समाज की ओर से रजत गंधकुटी में गोैकर्णेश्वर महादेव को विराजित कर मंदिर परिसर में शंख, घंटा नाद व ढ़ोल की गूंज के साथ आरंभ शोभायात्रा ब्राहा्रण मौहल्ले से होते हुए बड़ा चौक, सूरज पोल, गांधी मूर्ति, सोमपुरा मौहल्ला, सदर बाजार से गणेश चौक होते हुए गुजरी। इस दौरान रास्तेभर श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान इन्द्रदेव ने भी मेहर बरसाई, जिससे हल्की फुहार के भीगते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह डीजे की धुन पर दुगुना हो गया। शोभायात्रा में शामिल बग्गी में गौ संत रघुवीर दास महाराज विराजित थे।
बांसवाड़ा : यज्ञानुष्ठान और भजन-कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गोगाजी बावजी का प्राकट्योत्सव

शाही सवारी के दौरान गोकर्णेश्वर महादेव के जयकारे गूंजते रहे, तो महिलाओं ने भी जगह-जगह भाव विभोर होकर गरबा नृत्य किया। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में पहुंची। यहां संत का स्वागत गिरीश उपाध्याय ने किया। इस मौके पर सहस्त्र औदिच्य समाज के अध्यक्ष गिरीश भाई उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण शुक्ल, योगेश त्रिवेदी, ललित द्विवेदी, बालुभाई त्रिवेदी, हरीश , महेन्द्र व्यास, गोमतीशंकर द्विवेदी, कृष्णकांत, मुकेश, बालुभाई, त्रिवेदी प्रमोद कौशिक सहित सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ थे। महाआरती के साथ प्रसाद वितरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो