scriptतीन हजार विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट कार्ड | Three thousand students get smart cards | Patrika News
बैंगलोर

तीन हजार विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट कार्ड

कैंपेगौड़ा बस स्टैंड पर दिन भर रहा मेले सा माहौल

बैंगलोरSep 22, 2018 / 08:57 pm

Rajendra Vyas

bus pass

तीन हजार विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट कार्ड

बेंगलूरु. बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) ने एक सितंबर से अब तक डेढ़ लाख विद्यार्थियों को बस पास जारी किए हैं। शुक्रवार को 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों को बस पास जारी किए गए। इससे पूर्व गुरुवार को 3 हजार विद्यार्थियों को बस पास जारी किए गए थे। पास लेने के लिए शुक्रवार सुबह से ही कैंपेगौड़ा बस स्टैंड पर विद्यार्थियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। दोपहर तक विद्यार्थियों की कतारें बीएमटीसी बस स्टैंड पर बने पुल के ऊपर तक पहुंच गई। शाम तक बस स्टैंड पर मेले जैसा माहौल रहा। लोग पास प्राप्त करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। भीड़ अधिक बढऩे के कारण कई बार अफरा-तफरी जैसा माहौल हुआ लेकिन मौजूद पुलिस ने व्यवस्था बनाई। बीएमटीसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बेंगलूरु में 3 लाख विद्यार्थियों को बस पास जारी किए जाएंगे। पास जारी करने का यह क्रम सितंबर के अंत तक जारी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े तक यह काम जारी रहेगा।
सफाई कर्मचारियों को मिलेंगे स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड
बेेंगलूरु. महापौर संपतराज ने कहा कि पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्ड रखना जरूरी है। अगर कार्ड नहीं हैं तो पालिका ही कार्ड प्रदान करेगी। उन्होंने शुक्रवार को पूर्व क्षेत्र में इंदिरा नगर के सौ फीट रोड, सी.एम.एच.रोड, जीवन बीमा नगर और अन्य क्षेत्रों में गड्ढे भरने के कार्य का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सफाई कर्मचारियो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कचरा उठाते समय कांच, कांटे और अन्य कई चीजें हाथों को लगने से जख्मी होते हैं। इसलिए पालिका से सफाई कर्मचारियों को हाथों के दस्ते, गम-बूट, ठेले और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी मधुमेह, रक्त चाप, कोलेस्ट्राल, साइनस समस्या और दमे का शिकार होते हैं। यह खुशी की बात है कि बेंगलूरु के कई प्रसिद्ध अस्पतालों ने पहली बार पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की घोषणा की है।

Home / Bangalore / तीन हजार विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो