scriptमलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास | Foundations of the Palace of the Malemeshwar | Patrika News
बैंगलोर

मलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास

लश्कर मोहल्ला के कुम्हारगेरी स्थित मलैमहादेश्वर मंदिर में आयोजित सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने शिरकत की।

बैंगलोरNov 17, 2018 / 05:36 am

शंकर शर्मा

मलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास

मलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास

मैसूरु. लश्कर मोहल्ला के कुम्हारगेरी स्थित मलैमहादेश्वर मंदिर में आयोजित सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने शिरकत की। पंडित ने विधि विधान से पूजा अर्चना करा आशीर्वाद दिया। शिवण्णा, मैसूरु शहर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव कुमार, हेब्बाल चन्द्र, मनीष मुणोत, भोपाराम देवासी, नरसिम्हराम देवासी, बलाराम देवासी ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुष्पहार व मैसूरु पेटा पहनाकर सम्मान किया। मलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास किया गया। एम.एस. रवि, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

तप त्याग के साथ मनाया स्वामी चांद स्मृति दिवस
बेंगलूरु. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को महावीर धर्मशाला में आयोजित धर्मसभा में जयधुरंधर मुनि ने कहा कि जहां दो होते हैं वहां टकराव होता है। दो बर्तनों के टकराने की आवाज आती है। दो बादलों के आपस में भिडऩे से गर्जना होती है। दो पत्थरों को रगडऩे से अग्नि पैदा होती है। दो गाडिय़ों के टकराने से हादसा हो जाता है। इन सब प्रकार के टकराव से बचने के लिए ‘आत्मवत सर्वभूतेषु’ का सिद्धांत अपनाते हुए साधक केवल अपनी आत्मा को ही अपना मानता है।


इस भावना के द्वारा वह चिन्तन करता है कि मै अकेला हूं। मेरा कोई नहीं है। मैं किसी का नहीं हूं। यह विचारधारा ही उसे स्वार्थ से परमार्थ की दुनिया में ले जाती है। शुक्रवार को स्वामी चांदमल को उनके पचासवें स्मृति दिवस पर भावांजलि अर्पित करते हुए मुनि ने कहा कि जीवन आदर्श है। चैन्नई के रायपुरक क्षेत्र से संघ अध्यक्ष पारसमल कोठारी के नेतृत्व में सदस्यों ने आगामी चातुर्मास का आग्रह किया।

अखिल भारतीय जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विमलचंद सांखला ने भी विचार व्यक्त किए। तिरवल्लुर संघ अध्यक्ष पदमचंद लुंकड़ ने भी सदस्यों के साथ आग्रह किया। संघ अध्यक्ष मीठालाल मकाणा ने संचालन किया। मंत्री कनकराज चौरडिय़ा ने बताया कि रविवार को दोपहर ढाई बजे से मुनि के विशेष प्रवचन होंगे।

दूसरों को आगे बढ़ते देखकर मन में हो खुशी
मैसूरु. सिटी स्थानक में समकित मुनि ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व पर प्रकाशित बनो।
जो स्वयं प्रकाशमान नहीं होता वह दूसरों को प्रकाशित नहीं कर सकता। संत स्व पर प्रकाशी होते हैं जो कि स्वयं के साथ-साथ सबका भला सोचते हैं। मुनि ने कहा कि खुद का तो ध्यान रखते ही हैं लेकिन दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। स्वयं के साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखो।

Home / Bangalore / मलैमहादेश्वर भवन का शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो