scriptबलिया में भीषण दुर्घटना : बेकाबू सफारी पेड़ से टकराकर पलटी, चार लोगों की मौत | Horrible accident in Ballia: Uncontrolled Safari collided with a tree and overturned, four people died | Patrika News
बलिया

बलिया में भीषण दुर्घटना : बेकाबू सफारी पेड़ से टकराकर पलटी, चार लोगों की मौत

बलिया के राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर फेफना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजू ढाबा और गोपालधाम मांगलिक भवन के बीच बुधवार देर रात की रात असंतुलित होकर टाटा सफारी वाहन पलट गया। मौके पर ही हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। सफारी बारात से लौट रही थी।

बलियाApr 25, 2024 / 09:28 am

anoop shukla

जिले के फेफना थाना क्षेत्र के NH 31 स्थित ढाबा के पास बुधवार की देर रात पेड़ से सफारी वाहन टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर मिलते ही चारों के परिवार में कोहराम मच गया।
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पांच लोग

फेफना से चितबड़ागांव की तरफ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पांच साथी सफारी से जा रहे थे। ढाबा से आगे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य स्थल के पास तेज रफ्तार सफारी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पलट गई। इसमें सवार रितेश कुमार गोंड (30) निवासी तीखा, कमलेश यादव (36), राजू यादव (30) निवासी बडवालिया चितबड़ागांव, सत्येंद्र यादव (40) सीरिया मठ, थाना बड़ेसर गाजीपुर की मौत हो गई। वहीं छट्ठू यादव (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। 
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में से एक- दो लोग बालू मंडी में काम करते थे। फेफना थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि पेड़ से टकराकर सफारी सड़क किनारे पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई व एक घायल हो गया है। मृतकों के परिजनों को खबर कर दी गई 

Home / Ballia / बलिया में भीषण दुर्घटना : बेकाबू सफारी पेड़ से टकराकर पलटी, चार लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो