scriptमकान में आगजनी से लाख रुपए की नुकसानी | Lack of rupee loss from fire in house | Patrika News
बालाघाट

मकान में आगजनी से लाख रुपए की नुकसानी

नगर के वार्ड नंबर ३१ सरेखा निवासी एक मकान में आग लगने से करीब लाख रुपए की नुकसानी हुई है

बालाघाटNov 13, 2018 / 08:59 pm

mahesh doune

balaghat

मकान में आगजनी से लाख रुपए की नुकसानी

बालाघाट. नगर के वार्ड नंबर ३१ सरेखा निवासी एक मकान में आग लगने से करीब लाख रुपए की नुकसानी हुई है। इसकी सूचना पुलिस व नगरपालिका के दमकल वाहन को मिलने पर तत्काल फायरब्रिगेड के कर्मचारी ने पहुंच आग पर काबू पाया। मकान वार्ड नंबर ३१ अशोक कावरे का है। गौरतलब हो कि गांव में मकान एक दूसरे के सराव से जुड़े हुए है। दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों द्वारा तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना १०० डायल व नपा को दी। जिससे आग पर शीघ्र काबू पाया गया
आग पर काबू पाया गया
इस संबंध में अशोक कावरे ने बताया कि १२ नवम्बर की रात अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को मिलने पर आग पर काबू पाया गया। दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता तो काफी नुकसानी हो सकती है। आग बुझाने में दमकल वाहन के पायलट संदीप सोनेकर, महेश पांचे, जितेन्द्र कटरे, राहुल सोनी, बाली सोनवाने, प्रशांत मेश्राम, जितेन्द्र मर्सकोले, सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।

Home / Balaghat / मकान में आगजनी से लाख रुपए की नुकसानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो