scriptअज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत | Chital death due to unidentified vehicle stumbling | Patrika News
बालाघाट

अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत

बालाघाटFeb 17, 2019 / 09:14 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत

बालाघाट. चरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत टिटवा गांव के पास बीट क्रमांक १३८७ में अज्ञात वाहन की ठोकर एक चीतल की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात्रि की बताई जा रही है। शनिवार को सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव का पीएम कराकर एसडीओ श्रीवास्तव, रेंजर मुकेश मेरावी, डिप्टी रेंजर केडी खोब्रागड़े, वन समिति अध्यक्ष प्रकाश मर्सकोले, बलराम उइके, बेनीराम हटवार, भीवाराम पटले, रमेश पटले की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया गया है कि चरेगांव और टिटवा के बीच वन्य प्राणी विचरण क्षेत्र है। यहां पर रोजाना वन्य जीवों का मुख्य मार्ग को पार कर इधर से उधर आवागमन होता है। संभवत: इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से चीतल की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना टिटवा बीट प्रभारी सहाबउद्दीन खान को दी थी। बीट प्रभारी ने इस मामले की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

Home / Balaghat / अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो