scriptमंडी सुरक्षा श्रमिक की सुझबुझ से टला हादसा | An inscrutable accident of the Mandi security worker | Patrika News
बालाघाट

मंडी सुरक्षा श्रमिक की सुझबुझ से टला हादसा

बिजली के तार से ट्रक में रखे बारदानों में लगी आग

बालाघाटJan 17, 2019 / 08:16 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

मंडी सुरक्षा श्रमिक की सुझबुझ से टला हादसा

बालाघाट/कटंगी. शहर के सिवनी रोड स्थित कृषि उपज मंडी में मंगलवार के दोपहर करीब 12 बजे बिजली के झूलते तारों से टकराने पर एक ट्रक में रखे प्लास्टिक के बारदानों में आग लग गई। यह ट्रक बारदाने लेकर मंडी में प्रवेश कर ही रहा था कि अचानक से झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि मंडी सुरक्षा श्रमिक गौरीशंकर बमनिया और जितेन्द्र ठाकुर की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। मंडी सचिव तरूण पटले ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमएच 34 एबी 6390 नागपुर से अंबे ट्रेडर्स के लिए प्लॉस्टिक के बारदाने लेकर पहुंचा था। जिसमें आग लग गई थी।
गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे कृषि उपज मंडी में बारदाने लेकर प्रवेश कर रहा ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। स्पार्किंग की वजह से ट्रक में रखे प्लॉस्टिक के बारदानों की गठान में आग भड़क गई। हालांकि, कर्मचारियों की सुझबुझ से बारदानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार अंबे ट्रेडर्स के संचालक नागपुर से एक ट्रक बारदाने मंगाए थे। जिसे मंडी में अनलोडिंग करना था। इसीलिए ट्रक अंदर जा रहा था तभी उंचाई से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में ट्रक आ गया। तेज स्पार्किंग के साथ बारदानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बारदानों की गठानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग भड़कते देख ड्राइवर-क्लीनर ट्रक से कूद गए। वहीं घटना स्थल पर मौजूद मंडी कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया।

Home / Balaghat / मंडी सुरक्षा श्रमिक की सुझबुझ से टला हादसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो