scriptकांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से भागा ठगी का आरोपी तांत्रिक | Accused of fraud escaped from police custody | Patrika News
बगरू

कांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से भागा ठगी का आरोपी तांत्रिक

मौजमाबाद थाना पुलिस की लापरवाही : पुलिस कर रही तलाश

बगरूMar 06, 2024 / 11:08 pm

Kashyap Avasthi

कांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से भागा ठगी का आरोपी तांत्रिक

कांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से भागा ठगी का आरोपी तांत्रिक

जयपुर. दूदू जिले के मौजमाबाद उपखंड मुख्यालय पर थाने से मंगलवार रात पुलिस अभिरक्षा से ठगी का आरोपी तांत्रिक पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से आरोपी भागने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर रवाना की गई। हालांकि बुधवार रात तक पुलिस आरोपी की तलाश में दौड़ती रही लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह इंदा ने बताया कि मौजमाबाद पुलिस थाना पुलिस ने जमीन में गड़े धन को निकालने के मामले में आरोपी तांत्रिक कैलाश उर्फ राजू बावरिया को गिरफ्तार किया था। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे उसने शौच जाने का बहाना बनाया। थाने में तैनात कांस्टेबल उसे थाना परिसर में बने सुविधाघर में ले गया जहां कांस्टेबल रामगोपाल को धक्का देकर कैलाश अंधेरे का फायदा उठाकर बबूल के पेड़ों के बीच से फरार हो गया।
रातभर तलाशी लेकिन पुलिस के हाथ खाली
घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह इंदा मौके पर पहुंचे तथा चार पुलिस टीमों का गठन कर रात भर सर्च अभियान चलाया गया। दूदू ,मौजमाबाद एवं फागी थाने की पुलिस ने रात भर कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी कैलाश उर्फ राजू बावरिया का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। अब इस मामले में फरार आरोपी कैलाश बावरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो