scriptराष्ट्र रक्षा श्रद्धांजलि महायज्ञ के साथ पुलवामा में शहीद वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि | VHP paid tribute to martyr | Patrika News
अयोध्या

राष्ट्र रक्षा श्रद्धांजलि महायज्ञ के साथ पुलवामा में शहीद वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद से विनाश के संकल्प के साथ पाकिस्तान का फूंका झंडा

अयोध्याFeb 17, 2019 / 08:11 pm

Satya Prakash

ayodhya

राष्ट्र रक्षा श्रद्धांजलि महायज्ञ के साथ पुलवामा में शहीद वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या : पाकिस्तान मुर्दाबाद और जय श्रीराम के नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ो युवाओं सहित श्रीराम वेद विद्यालय के छात्रों ने कारसेवक पुरम् मे राष्ट्र रक्षा श्रद्धांजलि महायज्ञ किया और पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी साथ ही पाकिस्तान का झण्डा जलाते हुए आतंकवाद के विनाश का संकल्प लिया ।
विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा निकाह की जिस प्रकार जम्मू के पुलवामा में पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों ने देश के जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के हवाले कर दिया इससे पूरा देश व्यथित हैं और पूरे देश मे लोग शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं आज अयोध्या के विहिप के मुख्यालय कारसेवकपुरम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उन शहीदों को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई साथ ही राष्ट्र की रक्षा के लिए यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बजरंग दल के महेश मिश्रा ने बताया कि देश के वीर सपूतों पर जो जम्मू के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा जो हमला किया गया और कायरता पूर्वक पाकिस्तान के इशारे पर घटना को अंजाम किया गया है इस घटना में शहीद हुए जवानों की आत्मिक शांति के लिए आज कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों से आहुति डाली गई है और इन आतंकवादियों जैसी हरकत करने वाला पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाने का समय आ गया है आज इस पाकिस्तान के झंडे को हमारे नवयुवक भाइयों ने जलाकर यह संदेश दिया है कि अब इसी तरह पाकिस्तान को भी आग के हवाले किया जाएगा। इस दौरान रामसखा त्रिलोकी नाथ पांडेय,डाॅ कुसुम लता अग्रवाल,इंजीनियर एस एन अग्रवाल,वीरेन्द्र कुमार,प्रान्तीय सुरक्षा प्रमुख महेश मिश्र,विद्यार्थी संयोजक शिवम मिश्र,दिनेश दास,संत मुरारी दास,अंशुल चौरसिया,रोहित गौतम,सोभाराम,रविदेव तिवारी,दुर्गेश सिंह,राहुल गोस्वामी,राजा वर्मा, घनश्याम जायसवाल, मनजीत सिंह,विपिन पांडेय मौजूद रहे .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो