scriptराम मंदिर को लेकर संतों की बैठक कल ले सकते हैं बड़ा फैसला | Meeting of Santo on Ram Temple | Patrika News
अयोध्या

राम मंदिर को लेकर संतों की बैठक कल ले सकते हैं बड़ा फैसला

अयोध्या में संतों की बैठक के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के संत पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

अयोध्याJun 02, 2019 / 05:29 pm

Satya Prakash

ayodhya

राम मंदिर को लेकर संतों की बैठक कल ले सकते हैं बड़ा फैसला

अयोध्या : भाजपा के पूर्ण बहुमत मिलने के बाद संत धर्माचार्यों राम मंदिर पर भब्य मंदिर बने इसके लिए प्लान बनाने में जुट गए हैं । क्योकि मोदी की दूसरी पारी में संत धर्माचार्य राम मंदिर निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहते। जिसको लेकर 3 जून को राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विहिप और राम मंदिर से जुड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि राम मंदिर पर अंतिम निर्णय 15 जून को संत सम्मेलन में होगा इसके साथ ही हरिद्वार में होने वाली विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक राम मंदिर निर्माण की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।
अयोध्या के मनीराम दास जी की छावनी में राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में 3 जून को होने वाली बैठक में संत समिति व न्यास के द्वारा प्रस्ताव रखे जाएंगे जिसका निर्णय महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के आखिरी दिन 15 जून को आयोजित संत सम्मेलन में किया जाएगा । इस बैठक के आयोजक राम जन्मभूमि न्यास वरिष्ठ सदस्य कमल नयन दास ने बताया कि अयोध्या में होने वाले संतों की बैठक व संत सम्मेलन के बाद संतो द्वारा किए गए प्रस्ताव के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संतो की एक दल मुलाकात कर प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा । इस बैठक में अयोध्या के संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दशरथ महल के बिंदुगद्दाचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य , रंगमहल के महंत रामशरण दास, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली शरण दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास , महंत राघवाचार्य , महंत वासुदेवचार्य व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय , केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज पुरुषोत्तम नारायण सिंह शरद शर्मा समेत लगभग 150 साधू संत बैठक में शामिल होंगे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो