scriptरूस: हवा में दो फाइटर जेट की हुई टक्कर, बाल-बाल बचे पायलट | Russia: Two air fighter jet collision, Pilot survive | Patrika News
एशिया

रूस: हवा में दो फाइटर जेट की हुई टक्कर, बाल-बाल बचे पायलट

दो सु-34 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर थे, करीब 35 किलोमीटर दूर आसमान में उनकी टक्कर हो गई

नई दिल्लीJan 19, 2019 / 09:51 am

Mohit Saxena

plane

रूस: हवा दो में फाइटर जेट की हुई टक्कर, बाल-बाल बचे पायलट

मॉस्को। रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को हवा में दो फाइटर जेट की टक्कर हो गई। सेना ने एक बयान में बताया कि दो सु-34 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर थे, उसी दौरान सी ऑफ जापान के तट से करीब 35 किलोमीटर दूर आसमान में उनकी टक्कर हो गई। हालांकि, दोनों ही जेट के चालक दल के सदस्य दुर्घटना से पहले विमान से बाहर निकल गए थे।
बचाव अभियान प्रभावित रहा

इनमें से एक पायलट को समुद्र में हवा वाली नाव में देखा गया क्योंकि वह आपातकालीन लाइट दिखा रहा था। रूस की सेना ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है और वह पायलट तक जल्द ही पहुंच जाएंगे। अभी तक अन्य पायलटों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही दुर्घटना का शिकार हुए विमान की ही जानकारी मिली है। सेना ने बताया कि ये लड़ाकू विमान हथियारों से लैस नहीं थे। इसके कारण कोई बड़ा हादस नहीं हुआ।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / रूस: हवा में दो फाइटर जेट की हुई टक्कर, बाल-बाल बचे पायलट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो