scriptयूपी में 4 घंटे में 24.31% मतदान, सबसे ज्यादा अमरोहा तो सबसे कम बागपत में वोटिंग | UP Lok sabha election 2024 second phase voting on 26 april on 8 seats | Patrika News
अमरोहा

यूपी में 4 घंटे में 24.31% मतदान, सबसे ज्यादा अमरोहा तो सबसे कम बागपत में वोटिंग

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 24.31% मतदान हुआ है।

अमरोहाApr 26, 2024 / 01:17 pm

Sanjana Singh

UP Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज यानी 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेसवार्ता में बताया, “दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल एक करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं। इसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता, 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता और 791 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में और सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।”
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के पास खुद की कार तक नहीं, 26 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ में 74 लाख का कर्जा

यूपी में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत वोट

अलीगढ़- 24.42 प्रतिशत मतदान

अमरोहा- 28.45 प्रतिशत मतदान

बागपत- 22.74 प्रतिशत मतदान

बुलंदशहर- 23.43 फीसदी वोटिंग

गौतम बुद्ध नगर- 24.26 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद- 23.19 फीसदी मतदान

मथुरा- 23.07 फीसदी मतदान

मेरठ- 25.67 फीसदी मतदान

Home / Amroha / यूपी में 4 घंटे में 24.31% मतदान, सबसे ज्यादा अमरोहा तो सबसे कम बागपत में वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो