scriptपीएम मोदी आज अमरोहा में करेंगे जनसभा, बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद | PM Modi will address a public meeting in Amroha today, Badaun-Bijnor state highway completely closed | Patrika News
अमरोहा

पीएम मोदी आज अमरोहा में करेंगे जनसभा, बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद

PM Modi Rally in Amroha: पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ 19 अप्रैल को अमरोहा में रैली करेंगे। इस दिन उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीट पर मतदान भी होगा।

अमरोहाApr 19, 2024 / 09:43 am

Sanjana Singh

PM Modi Rally in Amroha
PM Modi Rally in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आज यानी 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। यह जनसभा अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे होगी। तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने सभा स्थल के आसपास डेरा डाल लिया है।
सुबह पांच बजे से जनसभा समाप्त होने तक ट्रक, कंटेनर, बस समेत सभी भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जबकि दोनों तरफ से आने वाली कार, पिकअप, बाइक और दूसरे हल्के वाहन मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर चलेंगे। सुरक्षा को लेकर शहर में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

PM Modi Rally in Amroha: ये रहेगा डायवर्जन प्लान

– शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन निजी/रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन को जनपद शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
– मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन निजी/रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन और हल्के वाहन जीप, कार, पिकअप, छोटा हाथी को जनपद मुरादाबाद से बाया सम्भल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकन्दरा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली को जायेगा।
– मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ भेजा जाएगा।
– चांदपुर बिजनौर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले समस्त भारी-हल्के वाहनों को जनपद बिजनौर के जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– नूरपुर, शिवाला कलां, फीना से अमरोहा की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को नौगांवा सादात अमरोहा की तरफ नहीं भेजा जाएगा।
– संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गया की तरफ से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।
– अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी और हल्के वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
– धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जाएगा।
– हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को सम्भल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली/लखनऊ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली/लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
– मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी और हल्के वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जाएगा।
– हापुड़ और मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर से रामपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा (जनपद बुलंदशहर), बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

पंजाब से यूपी और बिहार के लिए चलेंगी 64 स्पेशल ट्रेनें, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात

इन रास्तों से गुजरेंगे भारी वाहन

– चांदपुर की तरफ से मुरादाबाद वाले वाहनों को गजरौला चौपला से हसनपुर की तरफ भेजा जाएगा, उसको वापस अतरासी से मुरादाबाद भेजा जाएगा।
– हसनपुर से गजरौला आने वाले वाहन अतरासी होकर निकाला जाएगा।
– गजरौला इंदिरा चौक से भानपुर फाटक की तरफ वाला रोड पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
– धनौरा से आने वाले वाहन तहसील तिराहा धनौरा से अमरोहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

Home / Amroha / पीएम मोदी आज अमरोहा में करेंगे जनसभा, बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो