भोपाल

15 अप्रैल से कई रूटों पर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी, रिजर्वेशन ऑफिस भी होंगे शुरू

भोपालApr 06, 2020 / 12:24 pm

Tanvi

भोपाल/ भारतीय रेलवे द्वारा 15 अप्रैल से लंबी दूरी का संचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों में LTT-गोरखपुर, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन, मुंबई-सीएसटीएम-दिल्ली के अलावा स्थानीय स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे लंबी दूरी के साथ-साथ लगभग 12 रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन और 50 उन ट्रेनों को चलाने की तैयारी भी कर रहा है जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान ही RAC और वेटिंग की स्थिति बनने लगी हैं। यात्रियों को आवागमन में समस्या पैदा न हो इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी।

 

 

ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस सप्ताह के दौरान काफी कुछ तय हो जाएगा। ट्रेनों के संचालन संबंधी जानकारी भी यात्रियों तक इस सप्ताह पहुंचा दी जाएगी।

 

पढ़ें ये खबर- कैदियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए तैयार की PPE किट, कोरोना के खिलाफ जंग में हुए शामिल

ट्रैक मेंटेनेंस का काम शुरू होते ही शुरू होगा ट्रेनों का संचालन

रेल मंत्रालय ने सभी जोन व मंडलों से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है। हबीबगंज यार्ड सहित रेल मंडल के विभिन्न जगहों पर ट्रैक मेंटनेंस का काम शुरू होते ही ट्रेनें भी शुरू हो जाएंगी। हालांकि ट्रैक मेंटेनेंस व ग्राउंड स्टाफ में लगे करीब ढाई हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों ने तो हबीबगंज, मिसरोद आदि जगहों पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

इन ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी

रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी कर दिया जाएगा। जिसमें- हबीबगंज-धारवाड़, हबीबगंज-अगरतला, रीवा-भोपाल, हबीबगंज-कुर्ला, भोपाल-लखनऊ जैसी स्पेशल ट्रेनों शुरू करने की तैयारी है।

रिजर्वेशन ऑफिस भी होंगे शुरू

रेल सूत्रों के अनुसार लंबी दूरी की और स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए इस सप्ताह रिजर्वेशन ऑफिस भी शुरू किए जाएंगे। इससे उन यात्रियों को फायदा हो सकेगा, जो ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाते।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.