scriptकैवनॉग यौन उत्पीड़न मामले का सीनेट समिति के सामने खुलेगा कच्चा चिट्ठा | lady who accused brett kavanaugh will appear before senate committee | Patrika News
अमरीका

कैवनॉग यौन उत्पीड़न मामले का सीनेट समिति के सामने खुलेगा कच्चा चिट्ठा

इस बारे में महिला के वकील ने शनिवार को जानकारी दी।

नई दिल्लीSep 23, 2018 / 03:05 pm

Shweta Singh

lady who accused brett kavanaugh will appear before senate committee

कैवनॉग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला सीनेट समिति के सामने दर्ज कराएंगी अपना बयान

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के लिए नामित ब्रेट कैवनॉग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला सीनेट के सामने प्रस्तुत होगी। उन्होंने कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में अगले हफ्ते सीनेट समिति को बयान देने के अनुरोध को स्वीकर कर लिया है। इस बारे में महिला के वकील ने शनिवार को जानकारी दी।

अभी तारीख तय नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीन ब्लेजी फोर्ड अगले हफ्ते ब्रेट कैवनॉग के यौन उत्पीड़न के बारे में कमेटी को जानकारी दी है। हालांकि, इस संदेश में तारीख और समय का जिक्र नहीं है कि फोर्ड कब सीनेट कमेटी में अपनी बात रखेंगी।

ट्रंप का मामले में बयान

बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बयान दिया था कि वो यौन उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में सभी पक्षों की दलीलें सुनना चाहते हैं। ट्रंप ने मीडिया को जानकारी दी थी कि वो इस मामले में जांच की पूरी प्रक्रिया से गुजरना चाहते हैं और दोनो पक्षों की दलीलें सुनना चाहते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस मामले में कोई निष्कर्ष निकलने तक कैवनॉग के नामांकन की पुष्टि प्रक्रिया में देरी भी कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद उनका एक और बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि संभवत: कोई कैवनॉग को इस मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि अगर ये मामला इतना बड़ा था तो उसी वक्त इसकी शिकायत होनी चाहिए थी।

डेमोक्रेट्स को एक पत्र भेजकर सुनाई थी आप बीती

आपको बता दें कि फॉर्ड ने बीते जुलाई में डेमोक्रेट्स को एक पत्र भेजा था, जिसमें उसने एक पार्टी में कैवनॉग द्वारा उसका यौन उत्पीड़ करने की आप बीती सुनाई थी। उनका कहना था कि ये मामला तब का है जब वो और कैवनॉग दोनों ही किशोर थे। पहले फॉर्ड ने यह आग्रह भी किया था कि उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाए। हालांकि, बाद में फॉर्ड ने सार्वजनिक तौर पर सामने आकर कैवनॉग पर आरोप लगाए। वहीं कैवनॉग ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन किया है।

Home / world / America / कैवनॉग यौन उत्पीड़न मामले का सीनेट समिति के सामने खुलेगा कच्चा चिट्ठा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो