scriptचुनाव में चेकिंग कर रही थी पुलिस, अचानक भागने लगा युवक, पकड़कर स्कूटी की तलाशी ली तो फटी रह गईं आंखें | Police searching scooty of young man, saw then open eyed | Patrika News
अंबिकापुर

चुनाव में चेकिंग कर रही थी पुलिस, अचानक भागने लगा युवक, पकड़कर स्कूटी की तलाशी ली तो फटी रह गईं आंखें

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह कर रही जांच, आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने पुलिस ने तेज की कवायद

अंबिकापुरOct 07, 2018 / 09:26 pm

rampravesh vishwakarma

Arrested in illegal injection

Man caught with injection

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गश्त तेज कर दिया गया है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ताकि आपराधिक तत्वों को पकड़ा जा सके। इसी कड़ी में वाहनों की चेकिंग के दौरान गांधीनगर पुलिस को शनिवार की दोपहर सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गांधीनगर पुलिस को क्राइम ब्रांच व सायबर सेल की मदद से यह कामयाबी हाथ लगी।


पुलिस की टीम शनिवार की दोपहर मनेन्द्रगढ़ रोड के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीजे 1944 में सवार होकर एक युवक गांधीनगर की ओर आ रहा था। युवक पुलिस की जांच देख स्कूटी को मोड़ कर वापस भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो 93 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपी की पहचान गोधनपुर निवासी रितेश कुमार डांगी पिता महेंद्र डांगी के तौर पर हुई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिश्रामपुर से शिकारी नाम के एक युवक से नशीली इंजेक्शन लेकर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी एल लकड़ा, उपनिरीक्षक देवेश साहू, सउनि अलंगो दास, आरक्षक एहसान फिरदौसी, साइबर सेल व क्राइम ब्रांच से प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक मनीष यादव, जयदीप सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, राकेश शर्मा, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, स्मिता रागिनी शामिल रहे।

Home / Ambikapur / चुनाव में चेकिंग कर रही थी पुलिस, अचानक भागने लगा युवक, पकड़कर स्कूटी की तलाशी ली तो फटी रह गईं आंखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो