scriptभोजन की तलाश में एक साथ भटकते रहे हाथी और भालू, किसी ने क्लिक की बेहतरीन फोटो, आप भी देखें | Elephant and bear together in field | Patrika News
अंबिकापुर

भोजन की तलाश में एक साथ भटकते रहे हाथी और भालू, किसी ने क्लिक की बेहतरीन फोटो, आप भी देखें

जंगल से निकलकर हाथी व भालू एक साथ नजर आए भोजन की तलाश करते, नजारा देख ग्रामीण अचंभित

अंबिकापुरMay 28, 2019 / 05:31 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant and bear

Elephant and bear

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर व कोरिया जिले में हाथी व भालुओं का आतंक है। आए दिन ये लोगों की जान लेने के अलावा कइयों को घायल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मानव का जंगल में धीरे-धीरे दखल हो रहा है, इस कारण इन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले किए जा रहे हैं।
ऐसा कई बार देखा गया है कि हाथी व भालू जंगल से निकलकर शहर व गांव में घुस आते हैं। ऐसा ही एक नजारा सूरजपुर जिले के डुमरिया बीट में देखने को मिला, जहां हाथी व भालू भोजन की खोज में एक साथ विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। इसकी फोटो वन विभाग द्वारा क्लिक की गई है।
Elephants and <a  href=
bear in field” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/28/elephant-bear1_4633204-m.jpeg”>गौरतलब है कि सूरजपुर वन परिक्षेत्र के डूमरिया बीट में २६ हाथियों का दल सक्रिय है। हालांकि इस दल ने बस्ती के भीतर अब तक प्रवेश नहीं किया है। इसकी वजह से किसी प्रकार की जानमाल की नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हाथी भोजन के जुगाड़़ में बस्ती के बाहर स्थित खेतों में अब पहुंच रहे है।
वे जंगल से बाहर खेतों में लगे रबी की फसलों को चट कर रहे हैं। हाथियों के साथ-साथ अब भालू भी खेतों में पहुंच रहे हैं। दोनों को एक साथ देखकर गांव वाले काफी अचंभित है।

Home / Ambikapur / भोजन की तलाश में एक साथ भटकते रहे हाथी और भालू, किसी ने क्लिक की बेहतरीन फोटो, आप भी देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो