scriptकुलपति का कार्यकाल 18 तक, सरकार व राजभवन के बीच तैयारी | Till the tenure of Vice Chancellor matsye university | Patrika News
अलवर

कुलपति का कार्यकाल 18 तक, सरकार व राजभवन के बीच तैयारी

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का कार्यकाल 18 जून को समाप्त होने जा रहा है। कुलपति डॉ. भरत सिंह का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर संशय है। इनके स्थान पर किसी समीपवर्ती स्थान के विश्वविद्यालय के कुलपति को यहां का अतिरिक्त कार्यभार मिलने की उम्मीद है।

अलवरJun 13, 2019 / 12:55 pm

Hiren Joshi

Till the tenure of Vice Chancellor matsye university

कुलपति का कार्यकाल 18 तक, सरकार व राजभवन के बीच तैयारी

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का कार्यकाल 18 जून को समाप्त होने जा रहा है। कुलपति डॉ. भरत सिंह का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर संशय है। इनके स्थान पर किसी समीपवर्ती स्थान के विश्वविद्यालय के कुलपति को यहां का अतिरिक्त कार्यभार मिलने की उम्मीद है।
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर में कुलपति डॉ. भरत सिंह ने 18 जून 2016 को कार्यभार संभाला था। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का था जो अब इसी माह 18 तारीख को पूरा होने जा रहा है। इनके कार्यकाल की अवधि बढ़ाने की पहले संभावना जताई जा रही थी जो अब कम हो गई हैं। इनके कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विरोध जता चुके हैं।
विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार सरोज गुप्ता का कहना है कि कुलपति का कार्यकाल 18 जून तक है। इनके

यहां कुलपति की प्रक्रिया को लेकर राजभवन और सरकार के मध्य पत्राचार चल रहा है। किसी अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति को यहां का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद यहां नए कुलपति की प्रक्रिया शुरू होगी। कुलपति की स्थाई नियुक्ति होने तक एक प्रोसिजर कमेटी का गठन किया जा सकता है। इस पद को लेकर कई शिक्षाविद् तैयारी कर रहे हैं जो राजनेताओं से भी सम्पर्क कर रहे हैं।
कई विवादों से रहा नाता-

इस तीन वर्ष के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में कई अनियमितताएं सामने आई। इस दौरान कभी परीक्षाओं को लेकर युवाओं में रोष था। वहीं यहां हुई भर्ती में भी कई अनियमितताओं की शिकायतों का सिलसिला चला जिसकी शिकायत लोकायुक्त व मुख्यमंत्री को भी हुई।

Home / Alwar / कुलपति का कार्यकाल 18 तक, सरकार व राजभवन के बीच तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो