scriptअलवर में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने शुरु किया चुनावी प्रचार, पहले दिन 85 किलोमीटर तक किया जनसंपर्क, त्रिपोलिया मंदिर में किए दर्शन | BJP Candidate Baba Balaknath Started Election Campaign In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने शुरु किया चुनावी प्रचार, पहले दिन 85 किलोमीटर तक किया जनसंपर्क, त्रिपोलिया मंदिर में किए दर्शन

अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने जिले में जनसंपर्क शुरु कर दिया है।

अलवरApr 04, 2019 / 05:30 pm

Hiren Joshi

BJP Candidate Baba Balaknath Started Election Campaign In Alwar

अलवर में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने शुरु किया चुनावी प्रचार, पहले दिन 85 किलोमीटर तक किया जनसंपर्क, त्रिपोलिया मंदिर में किए दर्शन

अलवर. अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने जिले में जनसंपर्क शुरु कर दिया है। महंत बालकनाथ ने मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क शुरू किया। महंत बालकनाथ ने जनसंपर्क के पहले दिन बहरोड़ से अलवर कुल 85 किलोमीटर का सफर तय किया। टिकट मिलने के बाद वे बाबा मोहन राम मंदिर से समर्थकों के साथ बहरोड़ से अलवर पहुंचे जहां उन्होंने त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। महंतबालकनाथ सुबह सबसे पहले भिवाड़ी पहुंचे, भिवाड़ी में उन्होंने बाबा मोहन राम के मंदिर में करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की, इसके बाद उन्होंने चुनावी प्रचार शुरु किया। उनके साथ भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। बहरोड़ में उनके साथ पूर्व केबिनेट मंत्री जसवंत यादव के पुत्र मोहित यादव आशोक परनामी आदि नेेता थे। इसके बाद वे खैरथल, किशनगढ़बास, मुण्डावर गए, जहां उनके साथ ज्ञानदेव आहूजा, मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी आदि नेता मौजूद थे। अलवर पहुंचने के बाद महंत बालक नाथ के साथ शहर विधायक संजय शर्मा, राजस्थान के बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, शहर अध्यक्ष संजय नरूका सहित अन्य नेता मौजूद थे। अलवर शहर में सबसे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जेल सर्किल पर उनका स्वागत किया गया। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। भाजपा नेता डीजे की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए। इसके बाद अंबेडकर सर्किल पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा महंत बालकनाथ का स्वागत किया गया। बाबा बालकनाथ ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और ढोक लगाकर आशीर्वाद लिया भगत सिंह सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा पर महंत बालकनाथ ने माला पहनाई इस दौरान भगत सिंह जिंदाबाद और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए.इसके बाद बाबा बालक नाथ काशीराम सर्किल होते हुए होप सर्कस और इसके बाद त्रिपोलिया मंदिर पहुंचे, यहां से वे जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।बालकनाथ ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य गिनाए और कहा कि अलवर की जनता उन्हें वोट देकर मोदी के हाथ मजबूत करे।

Home / Alwar / अलवर में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने शुरु किया चुनावी प्रचार, पहले दिन 85 किलोमीटर तक किया जनसंपर्क, त्रिपोलिया मंदिर में किए दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो