scriptअलवर में अरावली की पहाडिय़ों में ट्रेकिंग करने वाले पहुंचे उत्तराखंड की वादियों में, हजारों फीट बर्फ में चलकर पूरी की ट्रेकिंग | Alwar Trekkers Trek At Gangotri Glaciers | Patrika News
अलवर

अलवर में अरावली की पहाडिय़ों में ट्रेकिंग करने वाले पहुंचे उत्तराखंड की वादियों में, हजारों फीट बर्फ में चलकर पूरी की ट्रेकिंग

अलवर के टे्रकर्स ने उत्तराखड के ट्रेकिंग पूरी की है।

अलवरJun 11, 2019 / 02:50 pm

Hiren Joshi

Alwar Trekkers Trek At Gangotri Glaciers

अलवर में अरावली की पहाडिय़ों में ट्रेकिंग करने वाले पहुंचे उत्तराखंड की वादियों में, हजारों फीट बर्फ में चलकर पूरी की ट्रेकिंग

अलवर. अलवर के बाला किला में टै्रकिंग करने वाले 16 सदस्यीय ग्रुप ने उत्तराखंड के गंगोत्री से पैदल टै्रकिंग करते हुए केदारतल तक चलकर 15648 फीट की ऊंचाई को सात दिन में पूरा किया। रविवार को सुबह 11 बजे यह दल अलवर पहुंचा। दल के सदस्य डीके गुर्जर ने बताया कि वहां बिताए गए रोमाचंक क्षण कभी भी भुलाए नहीं जा सकते, अरावली की गोद में बसा बाला किला की पहाडियों पर चढऩे का तो अनुभव था, लेकिन बर्फीली वादियों में जाने का मौका पहली बार मिला और इस ट्रिप को दोस्तों के साथ खूब एंजॉय किया।
उन्होंने लोगों को वहां के मौसम, वनसंपदा के बारे में बताया। इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग से भविष्य में होने वाले खतरों तथा ग्लेशियर में होने वाले नुकसान से भी लोगों को चेतावनी देते हुए प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए जागरूक किया।
टीम लीडर सुनील सेथिया पेशे से व्यापारी है इसके अलावा इस दल में वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी उदयराम, विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सतीश खंडेलवाल, विमल पथिक, सुभाष शर्मा, अशोक कुमार, अनुभव अग्रवाल, महेंद्र पंवार, स्वयं पंवार, आशु शर्मा, नीतिन खंडेलवाल , चिक्की खंडेलवाल आदि शामिल है। टीम मैनेजर ने बताया कि मई में दिल्ली से देहरादून पहुंचे और 2 जून को टै्रकिंग प्रारंभ की। सात दिवसीय टै्रकिंग कार्यक्रम के दौरान प्रकृति के अलावा स्थानीय पशु पक्षियों को देखकर यात्रा का लुत्फ उठाया।

Home / Alwar / अलवर में अरावली की पहाडिय़ों में ट्रेकिंग करने वाले पहुंचे उत्तराखंड की वादियों में, हजारों फीट बर्फ में चलकर पूरी की ट्रेकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो