scriptअलवर लोकसभा सीट के लिए 10 कैंडिडेट्स ने भरे कुल 17 नामांकन पत्र | Alwar Lok Sabha Elections 2024, 10 candidates filed 17 nomination pape | Patrika News
अलवर

अलवर लोकसभा सीट के लिए 10 कैंडिडेट्स ने भरे कुल 17 नामांकन पत्र

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 10 कैंडिडेट्स ने कुल 17 नामांकन पत्र भरे हैं।

अलवरMar 28, 2024 / 12:17 pm

Rajendra Banjara

,

,

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 10 कैंडिडेट्स ने कुल 17 नामांकन पत्र भरे हैं। अलवर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन बुधवार को 6 प्रत्याशियों ने 11 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

इसमें निर्दलीय प्रत्याशी विवेक जैन ने एक नाम निर्देशन पत्र, कांग्रेस के ललित यादव ने 3, निर्दलीय प्रत्याशी रामबाबू शर्मा ने एक, भाजपा के भूपेंद्र यादव ने 4, निर्दलीय प्रत्याशी छगनलाल ने एक एवं हिन्दुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ खींची ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

इससे पहले मंगलवार को 4 प्रत्याशियों ने 6 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी अमित गुप्ता एक नाम निर्देशन पत्र, बहुजन समाज पार्टी के फजल हुसैन ने दो, प्रदीप कुमार ने दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इसमें से एक सर्व समाज पार्टी व एक निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र कुमार ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी गुरुवार को मिनी सचिवालय स्थित जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में सुबह 11 बजे की जाएगी। इसके बाद 30 मार्च तक दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थनाएं वापस ली जा सकेंगी।

Home / Alwar / अलवर लोकसभा सीट के लिए 10 कैंडिडेट्स ने भरे कुल 17 नामांकन पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो