script149 वर्ष बाद बन रहा चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, नौ घंटे पहले बंद होगा बड़े हनुमान मन्दिर का कपाट : महंत नरेंद्र गिरी | Big Lord Hanuman temple closed before 9 hour from chandra grahan 2019 | Patrika News
प्रयागराज

149 वर्ष बाद बन रहा चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, नौ घंटे पहले बंद होगा बड़े हनुमान मन्दिर का कपाट : महंत नरेंद्र गिरी

गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों एक ही दिन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और कानून मंत्री बृजेश पाठक बाघम्बरी मठ के पीठाधीश्वर महंत नरेंद्र गिरी से आशीर्वाद लेने पहुंचे मठ

प्रयागराजJul 16, 2019 / 04:18 pm

sarveshwari Mishra

Narendra Giri maharaj

Narendra Giri maharaj

प्रयागराज. संगम नगरी में भी गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व को बड़ी आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु शिष्य के परम्परा वाले गुरुकुलों, मठों और मंदिरों में गुरुओं की पूजा अर्चना भव्यता से गई। महर्षि भरद्वाज मुनि की धरती पर गुरु-शिष्य की सनातनी परम्परा को आगे बढ़ाने वाले शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का दिव्य आयोजन किया गया। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में भक्त पूरी आस्था के साथ अपने गुरु बाघम्बरी मठ महन्त नरेन्द्र गिरी की वन्दना की उन्हें दक्षिणा समर्पित कर उनसे आशीष लिया। इस मौके पर बाघम्बारी गद्दी मठ में दूरदराज से आए शिष्य और उनके परिजनों ने गुरु दीक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर मठ में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया । बाघम्बरी मठ के पीठाधीश्वर महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा सूबे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और कानून मंत्री बृजेश पाठक भी देर शाम मठ में आशीर्वाद लेने और प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढे़ं-

Chandra Grahan: 2019 का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, इतने बजे से लग जाएगा सूतक


उन्होंने बताया कि अषाढ़ मास की पूर्णिमा पर मंगलवार रात चंद्र ग्रहण का दुर्लभ योग बन रहा है। गुरु पूर्णिमा और खंडग्रास चंद्र ग्रहण एक ही दिन पड़ने का यह दुर्लभ संयोग है। कहा की चन्द्र ग्रहण का योग बनने के चलते वर्षों बाद प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर का कपाट ग्रहण लगने से नौ घंटे पूर्व पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिए जाएगा। मटकी पीठाधीश्वर और बड़े हनुमान मंदिर के महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक देर रात 1.54 पर 149 साल के बाद यह दुर्लभ योग बन रहा है। उन्होंने बताया की चंद्र ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक काल लग जाएगा।
यह भी पढ़ें

गुरु पूर्णिमा: गुरु पूर्णिमा पर इसका होता है खास महत्व, पूजा के बाद करें ये काम



बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कपाट बंद कर दिये जायेंगे। बताया की चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना होगा । मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण को देखना नहीं चाहिए। घरों की दीवारों पर गेरुआ के चिह्न लगाने चाहिए। बताया कि यह ग्रहण बुधवार को सुबह पांच बजे तक प्रभावित रहेगा। जिसके बाद बड़े हनुमान मंदिर की साफ-सफाई और पूजा-अर्चना करने के बाद कपाट खोले जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालु गंगा स्नान और मंत्रों का जापकर सकते हैं। इसके साथ ही मंदिर के बाहर ही लोग बैठकर पूजा अर्चना भी कर सकते हैं।
BY- Prasoon pandey

Home / Prayagraj / 149 वर्ष बाद बन रहा चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, नौ घंटे पहले बंद होगा बड़े हनुमान मन्दिर का कपाट : महंत नरेंद्र गिरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो