scriptRBSE Class 10th Result 2024 : जानें कब आएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल | Patrika News
अजमेर

RBSE Class 10th Result 2024 : जानें कब आएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Board of Secondary Education Rajasthan Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से 30 मार्च तक 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था। राजस्थान में हर साल लगभग 11 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और मूल्यांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। बोर्ड […]

अजमेरApr 25, 2024 / 12:45 pm

जमील खान

Board of Secondary Education Rajasthan Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से 30 मार्च तक 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था। राजस्थान में हर साल लगभग 11 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और मूल्यांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। बोर्ड संभवत: अप्रेल 2024 तक आरबीएसई 10वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लेगा। मूल्यांकन पूरा होने पर, बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर मई-जून 2024 के बीच रिजल्ट जारी कर सकता है। अब परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं रिजल्ट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। छात्र-छात्राएं के्रडेंशियल लॉगिन में रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट स्कोरकार्ड प्रारूप में जारी किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विषय में छात्रों द्वारा अलग से प्राप्त अंक शामिल होंगे। रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in देखते रहें। जिरल्ट जारी होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन जुलाई में होगा। वहीं, पूरक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि रिजल्ट सितंबर-अक्टूबर में जारी होगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 2024 मार्कशीट डिटेल्स
बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित परिणाम केवल अनंतिम परिणाम होगा, मूल विवरण सह मार्कशीट प्रमाण पत्र परिणाम की घोषणा के 1 महीने बाद प्रदान किया जाएगा। मार्कशीट में महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिसे सावधानीपूर्वक जांचें।
ऐसे देखें पूरी डिटेल्स :
-छात्र-छात्रा का नाम

-जन्म तिथि

-रोल नंबर

-दोनों खंडों यानी व्यावहारिक और सैद्धांतिक में प्रत्येक विषय में अंक

-सभी विषय के अंकों का योग
-कौन्सी ग्रेड मिली

-योग्यता स्थिति

-कौनसी डिवीजन मिली

ऐसे करें रिजल्ट चेक
-स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

-होम पेज खुलने पर “RBSE 10th Board Result 2024” लिंक पर क्लिक करें
-लॉगिन पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-अंक जांचे और डिटेल्स सत्यापित करें

-भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें

Home / Ajmer / RBSE Class 10th Result 2024 : जानें कब आएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो