scriptRBSE 10th board exam: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार | RBSE 10th board exam: two dummy candidates arrest in board exam | Patrika News
अजमेर

RBSE 10th board exam: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर दोनों डमी परीक्षार्थियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज

अजमेरMar 08, 2024 / 01:26 am

tarun kashyap

RBSE  10th board exam: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार

RBSE 10th board exam: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

RBSE 10th board exam: ग्राम पनेर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में डमी विद्यार्थियों को परीक्षा देते गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी भंवरसिंह राव ने बताया कि पनेर की केंद्र अधीक्षक कविता ब्रह्मावर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। कमरा नंबर 8 की वीक्षक मंजू चौधरी ने रोल नंबर 1114810 पर बैठे परीक्षार्थी से नाम पूछा तो उसने अपना नाम गोपाल गुर्जर पुत्र श्री नंदलाल गुर्जर निवासी जयपुर का होना बताया जबकि रोल नंबर के अनुसार विद्यार्थी का नाम करण गुर्जर पुत्र श्री रोडू राम गुर्जर पदम मेमोरियल शिक्षा समिति सैकंडरी स्कूल पनेर है।
इसी प्रकार कमरा नंबर 9 के वीक्षक रामचंद्र कुमावत ने हस्ताक्षर जांच के दौरान रोल नंबर 1114813 पर बैठे परीक्षार्थी का नाम पूछा तो और उसने करण गुर्जर पुत्र रोडू राम गुर्जर निवासी दूदू होना बताया जबकि रोल नंबर के अनुसार परीक्षार्थी का नाम ओमप्रकाश पुत्र श्री प्रहलाद पदम मेमोरियल शिक्षा समिति सैकंडरी स्कूल पनेर है। करण गुर्जर को ओमप्रकाश एवं गोपाल गुर्जर को करण गुर्जर के स्थान पर डमी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा देते हुए पाया। पुलिस ने आरोपी गोपाल गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 18 साल 2 माह निवासी सांवतसर पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर व करण गुर्जर पुत्र रोडू राम जाति गुर्जर उम्र 18 साल 11 माह निवासी भोजपुर पुलिस थाना दूदू जिला दूदू को गिरफ्तार किया। प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर दोनों डमी परीक्षार्थियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच वृत्त अधिकारी जनरेल सिंह को सौंप दी।

Home / Ajmer / RBSE 10th board exam: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो