scriptकिसान महापंचायत ने आंदोलन को लेकर की चर्चा | farmers agitation | Patrika News
अजमेर

किसान महापंचायत ने आंदोलन को लेकर की चर्चा

500 ट्रेक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे

अजमेरFeb 29, 2024 / 01:13 am

tarun kashyap

किसान महापंचायत ने आंदोलन को लेकर की चर्चा

किसान महापंचायत ने आंदोलन को लेकर की चर्चा

अरांई। किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने अरांई पहुंच कर किसानों से किसान आंदोलन को तेज करने की चर्चा कर प्रशासन को चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे 500 ट्रेक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे एवं दिल्ली सीमा पर चल रहे आंदोलन में सहयोग करेंगे। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को 11 मार्च तक का समय दिया है। अरांई बैठक में प्रो गोपाल मोदानी, किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, अजमेर जिला अध्यक्ष प्रहलाद जाट, महामंत्री रामेश्वर कटसूरा, सुगन खोखर, रतन बठेसर, लक्ष्मण सरपंच मोतीपुरा, रामचंद्र, रंगलाल कुड़ी, गोपाल आदि मौजूद थे।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ ने अरांई उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि अरांई तहसील को अभाव ग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए। अरांई में मौसम विभाग के आंकडो की सही जांच कर किसानों को न्याय दिलाना चाहिए। अरांई तहसील की चने एवं सरसों की फसल 80 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है जिसकी सही तरीके से क्रोप कटिंग कर किसानों को राहत पहुंचाना होगा।

Home / Ajmer / किसान महापंचायत ने आंदोलन को लेकर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो