scriptरथयात्रा के चलते आज इन मार्गों पर जाने से बचें | Rath Yatra day, Today avoid 21 roads in Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

रथयात्रा के चलते आज इन मार्गों पर जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने सुझाए आसान वैकल्पिक रास्ते

अहमदाबादJul 13, 2018 / 10:22 pm

nagendra singh rathore

Traffic

रथयात्रा के चलते आज इन मार्गों पर जाने से बचें

अहमदाबाद. भगवान जगन्नाथ की शनिवार को निकलने जा रही १४१ वीं रथयात्रा को मद्देनजर रखते हुए जगन्नाथ मंदिर से लेकर सरसपुर तक के इलाके में पडऩे वाले २० प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शनिवार को सुबह सात बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते वाहन चालक इन २० मार्गों पर जाने से बचें। रथयात्रा का पूरा १८ किलोमीटर का मार्ग शनिवार को भी नो पार्किंग जोन रहेगा।
इन मार्गों पर यातायात परिवर्तन
1.रथयात्रा मंदिर से रथयात्रा के शुभारंभ होते ही सुबह सात बजे जमालपुर मंदिर चौकी से खमासा चौकी की तरफ के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुबह सात से रात साढ़े आठ बजे बाद रथयात्रा के निज मंदिर पहुंचने तक बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग के तहत मनपा हेल्थ क्वाटर्स से गायकवाड हवेली होते हुए यात्री जा सकेंगे। रथयात्रा गोललीमड़ा पहुंचे तब ये रास्ता चालू किया जाएगा। शाम छह बजे बाद भी ये मार्ग रथयात्रा निज मंदिर पहुंचने तक बंद रहेगा।
2.रायखड चार रास्ते से खमासा चौकी की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन जयशंकर सुंदरी हॉल एवं इटालियन बेकरी की ओर डायवर्ट किए गए हैं।
3.रथयात्रा खमासा चौकी पहुंचे उससे पूर्व आस्टोडिया दरवाजा से ट्रैफिक खमासा की ओर नहीं जा सकेगा इसे अशोक भट्ट ब्रिज होते हुए एस.टी.सर्कल और रायपुर दरवाजा की ओर डायवर्ट किया गया है।
4. रथयात्रा खमासा पहुंचे तब गोललीमडा, ढाल की पोल, दाणापीठ चार रास्ते से ट्रैफिक को गोललीमडा सर्कल नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन राजनगर मार्केट की ओर जा सकेंगे। रथयात्रा वापस जब माणेक चौक आएगी तब वाहनों को माणेक चौक या गोललीमडा नहीं जाने दिया जाएगा।
5.रथयात्रा खाडिय़ा की ओर आए तब सारंगपुर चार रास्ते से ट्रैफिक खाडिया की ओर नहीं आ सकेगा इसी प्रकार रायपुर दरवाजा से खाडिया आने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
6.रथयात्रा खाडिया आए तब पांचकुवा दरवाजा से ट्रैफिक खाडिया नहीं आ सकेगा इसे सारंगपुर की ओर डायवर्ट किया गया है।
7.कालूपुर बाहर की ओर से तथा अमदूपुरा तरफ से कालूपुर ब्रिज की ओर आने वाले वाहन रथयात्रा कालूपुर सर्कल पहुंचे एवं सरसपुर से वापस अंबेडकर हॉल पहुंचे तब तक वाहनों को कालूपुर ब्रिज की ओर एवं ईंटवाडा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
8.रथयात्रा कालूपुर सर्कल पहुंचे तब और वापस अंबेडकर हॉल पहुंचे तब अमदूपुरा तीन रास्ते से नरोडा की ओर आने वाले वाहनों को कालूपुर ब्रिज नहीं चढऩे दिया जाएगा वे ब्रिज के नीचे से होते हुए ईदगाह होते हुए जा सकेंगे।
9.रथयात्रा कालूपुर ब्रिज से गुजर कर अंबेडकर हॉल पहुंचे तब निर्मलपुरा चार रास्ते के पास वोरा के रोजा की ओर आने वाले वाहन अनिल स्टार्च की तरफ डायवर्ट किए गए हैं।
10.रथयात्रा सरसपुर चार रास्ता पहुंचे तब पोटलिया चार रास्ते के पास निर्मलपुरा चार रास्ता बापूनगर से आने वाले वाहनों को शारदाबेन अस्पताल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा ये वाहन चामुंडा ब्रिज होते हुए आगे जा सकेंगे।
11.रखियाल चार रास्ता एवं हरीभाई गोदाणी दवाखाना के पास से ट्रैफिक को सरसपुर चार रास्ता व जालमपुरी की चाली की ओर नहीं जाने दिया जाएगा इन्हें रायपुर मिल से ही डायवर्ट किया गया है।
12.रथयात्रा खाडिया पहुंचे तब प्रेम दरवाजा के पास ईदगाह से आने वाले वाहनों को दिल्ली दरवाजा की ओर और दिल्ली दरवाजा से आने वाले वाहनों को ईदगाह की ओर डायवर्ट किया गया है। इन्हें कालूपुर सर्कल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
13.रथयात्रा प्रेम दरवाजा पहुंचे तब दिल्ली दरवाजा से दिल्ली चकला ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। शाहपुर एवं दरियापुर दरवाजा की ओर इन्हें डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार दिल्ली दरवाजा से जोर्डन रोड की ओर ट्रैफिक जाने नहीं दिया जाएगा। ये वाहन घीकांटा एवं शाहपुर या दिल्ली दरवाजा की ओर डायवर्ट किए गए हैं।
14.रथयात्रा दिल्ली चकला पहुंचे तब शाहपुर शंकरभुवन से शाहपुर सर्कल की ओर ट्रैफिक नहीं जाने दिया जाएगा। इसे कामा होटल की ओर डायवर्ट किया गया है। इन्कम टैक्स की ओर से आने वाले वाहनों को अद्वैत आश्रम होकर महेंदीकुवा, लालाकाला मार्केट होकर दिल्ली दरवाजा जाने दिया जाएगा।
15.रथयात्रा दिल्ली चकला के पास आए तब मिर्जापुर तरफ से आने वाले वाहनों को प्रभात प्रेस चार रास्ते से दिल्ली चकला की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसे जूना पावर हाऊस की ओर डायवर्ट किया गया है।
16.रथयात्रा घीकांटा से गुजरे उस समय सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की ओर से ट्रैफिक घीकांटा चौकी की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें रिलीफ सिनेमा या मिर्जापुर की ओर डायवर्ट किया गया है।
17.रथयात्रा घीकांटा से गुजरे उस समय पत्थरकुवा के पास से तीन दरवाजा, बिस्किट गली तथा कोर्ट कंपाउंड की ओर से आने वाले वाहन घीकांटा चार रास्ते की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें रिलीफ सिनेमा की ओर डायवर्ट किया गया है।
18.रथयात्रा के आगे का भाग घीकांटा चौकी पहुंचे तो तीन दरवाजा से पानकोर नाका तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा।
19.रथयात्रा के आगे का हिस्सा घीकांटा चार रास्ते पहुंचे तो गोललीमडा से पानकोरनाका की ओर और आस्टोडिया दरवाजा से खमासा की ओर आने वाले वाहन तथा रायखड चार रास्ते से खमासा चार रास्ता आने वाले वाहन और खमासा चार रास्ता से गोललीमडा आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
20. रथयात्रा के आगे का हिस्सा शाहपुर एरिया में घूमने के बाद दिल्ली चकला फिर आए तब ओरिएंटल बिल्डिंग से घीकांटा चार रास्ता जाने वाले वाहन और रिलीफ चार रास्ते से घीकांटा चार रास्ता जाने वाले वाहन बंद रहेंगे।

Home / Ahmedabad / रथयात्रा के चलते आज इन मार्गों पर जाने से बचें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो