scriptवृद्धा का इंजेक्शन युवती को लगाया, युवती आईसीयू में | L G Hospital staff's another negligence come to light | Patrika News
अहमदाबाद

वृद्धा का इंजेक्शन युवती को लगाया, युवती आईसीयू में

एल.जी.अस्पताल में फिर लापरवाही, परिजननों का हंगामा, पुलिस बुलाई, मणिनगर में महिला और पुरुष नर्स विरुद्ध की शिकायत

अहमदाबादApr 17, 2019 / 11:23 pm

nagendra singh rathore

Girl admit in ICU

वृद्धा का इंजेक्शन युवती को लगाया, युवती आईसीयू में

अहमदाबाद. अहमदाबाद महानगर पालिका संचालित एल.जी.अस्पताल में कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बरतने का एक और मामला सामने आया है। लापरवाही के चलते युवती जिंदगी और मौत के बीच झूले खा रही है। उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। आरोप है कि ७५ वर्षीय वृद्धा को जो इंजेक्शन लगाना था नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला और पुरुष नर्स ने उसे उसी नाम की २७ वर्षीय युवती को लगा दिया, जिसके चलते दो घंटे में युवती चंद्रिका मकवाणा की स्थिति गंभीर हो गई। उसे जनरल महिला वॉर्ड से आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
चंद्रिका के भाई चंदू मकवाणा ने इस बाबत अस्पताल की महिला और पुरुष नर्स पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस बुलाई और मणिनगर थाने में लिखित में दोनों के विरुद्ध योग्य कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायत भी दी है। चंदू की शिकायत में बताया कि 12 अप्रेल को बुखार के असर के चलते अमराईवाड़ी अंबिकापार्क निवासी चंद्रिकाबेन को एल.जी.अस्पताल में भर्ती कराया था। 16 अप्रेल को उसी छुट्टी मिलने वाली थी। इस बीच अस्पताल की नर्स ने उसे नाभी के पास इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों ने इंजेक्शन लगाने से पहले नर्सों से पूछा भी कि इतने दिनों के उपचार में कभी नाभी पर इंजेक्शन नहीं लगाया, लेकिन नर्सों ने अनसुना कर दिया और इंजेक्शन लगा दिया। तबियत बिगडऩे पर आए चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि यह इंजेक्शन चंद्रिकाबेन शर्मा नाम की ७५ वर्षीय वृद्धा को लगाना था, जो इसी वार्ड में भर्ती थी। लापरवाही के चलते चंद्रिका मकवाणा को लगा दिया। इससे पहले हाथ के गलत ऑपरेशन, मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही की घटनाएं अस्पताल में सामने आ चुकी हैं।

Home / Ahmedabad / वृद्धा का इंजेक्शन युवती को लगाया, युवती आईसीयू में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो