scriptआरएसएस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि और सरकार के बारे में कही ये बात | RSS pays tributes to Jammu kasmir Pulwama martyrs latest news | Patrika News
आगरा

आरएसएस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि और सरकार के बारे में कही ये बात

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे।

आगराFeb 17, 2019 / 09:26 pm

अमित शर्मा

RSS

rss mp

आगरा। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर में श्रद्धांदलि दी। सभा में सरकार पर पूरा भरोसा जताया गया। देशवासियों से अपील की गई कि वे माहौल न बिगड़ने दें।
RSS workers
हिम्मत की जरूरत

मुख्य वक्ता एवं बृज प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने कहा कि इस समय हम सभी देशवासियों को हिम्मत के साथ शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना है। अपने देश के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए जन जागरण करना है। देश का माहौल नहीं बिगड़ने देना है। हम सभी देशवासियों को पूर्ण भरोसा है कि हमारी सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेगी। आतंकवादियों को और उन्हें पनाह देने वालों को सबक सिखाएगी।
Pulwama Terror Attack
इन संगठनों के पदाधिकारी आए

सभा की अध्यक्षता विभाग संघचालक हरिशंकर शर्मा ने की। इस सभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ, लघु उद्योग भारती, भाषा भारती, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रख श्रद्धांजलि दी।
Pulwama Terror Attack
इन्होंने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रान्त प्रचार प्रमुख केशव देव शर्मा, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख भवेन्द्र, प्रान्त सह सेवा प्रमुख श्याम किशोर, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वोरा, सह विभाग कार्यवाह रमेश, महानगर कार्यवाह पूर्वी अरविन्द चौहान, सह महानगर कार्यवाह पूर्वी मुनीश, विजय गोयल, भारत भूषण, संपर्क प्रमुख विनीत शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

Home / Agra / आरएसएस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि और सरकार के बारे में कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो