scriptBIG NEWS: वर्षा और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, उन्हें मिलेगी बड़ी राहत, तत्काल दें यहां सूचना | farmers who suffered loss due to rain and hail get relief | Patrika News
आगरा

BIG NEWS: वर्षा और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, उन्हें मिलेगी बड़ी राहत, तत्काल दें यहां सूचना

फसल की क्षति की सूचना टोल फ्री नम्बर- 18001232310 पर देनी होगी।

आगराFeb 15, 2019 / 05:38 pm

धीरेंद्र यादव

farmers

farmers

आगरा। पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। खेत में तैयार खड़ी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई। ऐसे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए आपको तत्काल फसल की क्षति की सूचना टोल फ्री नम्बर- 18001232310 पर देनी होगी।
दी ये जानकारी
उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद में बेमौसमी वर्षा एवं ओलावृष्टि के मद्देनजर खेतों में खड़ी एवं कटी पड़ी फसल में भारी क्षति होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आच्छादित ऐसे कृषक जिनकी फसल में नुकसान हुआ है, वे आपदा के 72 घण्टे के अन्दर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के टोल फ्री नंबर- 180012 32310 पर अथवा जनपद में तैनात बीमा प्रतिनिधि अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी जैसे टीएसी, बीटीएम, एटीएम से सम्पर्क स्थापित कर व्यक्तिगत दावा हेतु फार्म भरें। कृषक व्यक्तिगत दावा फार्म पूर्ण कर तहसील स्तर पर स्थित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अथवा जनपद में स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय आगरा में जमा करें, जिससे उनका दावा समयान्तर्गत बीमा कम्पनी को प्रेषित किया जा सके।
जारी किये ये नंबर
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद में कार्यरत बीमा प्रतिनिधि इस प्रकार हैंः-
तहसील सदर में श्री अरविन्द कुमार जिनका मोबाईल नम्बर- 7311149449, तहसील किरावली में श्री गौरव कुमार मोबाईल नम्बर- 7311149723, तहसील एत्मादपुर में श्री नरेन्द्र सिंह मोबाईल नम्बर- 7311149486, तहसील बाह में श्री सत्यप्रकाश मोबाईल नम्बर- 7311149448, तहसील फतेहाबाद में श्री शिवचरन मोबाईल नम्बर- 7311149488 एवं तहसील खेरागढ़ में श्री भाग्य सिंह जिनका मोबाईल नम्बर- 7311149477 है।

Home / Agra / BIG NEWS: वर्षा और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, उन्हें मिलेगी बड़ी राहत, तत्काल दें यहां सूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो