script10.90 करोड़ रुपये के साथ आगरा के चार लोग छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, सर्राफ का नाम सामने आया | Chhattisgarh police arrested 4 persons with Rs11 million latest news | Patrika News
आगरा

10.90 करोड़ रुपये के साथ आगरा के चार लोग छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, सर्राफ का नाम सामने आया

पकड़े गए लोगों में एक नजमा खान नामक महिला भी शामिल
कार की सीट में खांचे बनाकर छिपाई गई थी रकम

आगराFeb 19, 2019 / 11:52 pm

धीरेंद्र यादव

rupees

rupees

आगरा। छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में एक कार से 10.90 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। यह रकम लेकर आगरा के चार लोग कार नम्बर यूपी 80 ईक्यू 9681 से जा रहे थे। आगरा से ही कार चली थी। यह रकम सराफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल की है। आगरा पुलिस को अभी इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।
इन्हें पकड़ा गया

रकम के साथ पकड़े गए लोगों के नाम बनवारी सिंह, प्रहलाद बघेल, मोहम्मद इब्राहिम और नजमा खान हैं। ये सभी आगरा के हैं। 17 फरवरी, 2019 को ये लोग आगरा से कटक (उड़ीसा) के लिए चले थे। छत्तीसदढ़- उड़ीसा की सीमा पर मुखबिर की सूचना पर खल्लारी पुलिस ने कार को रोका। प्रारंभिक जांच में कार में कुछ नहीं मिला। अच्छी तरर छानबीन की गई तो कार की सीट में रकम मिली। पूछताछ में पता चला कि यह धनराशि कटक निवासी अवधेश अग्रवाल की है, जिसका आगरा में भी सराफा का व्यवसाय है। अनुमान है कि यह कालाधन हो सकता है। इसी कारण छिपाकर ले जाया जा रहा था।

Home / Agra / 10.90 करोड़ रुपये के साथ आगरा के चार लोग छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, सर्राफ का नाम सामने आया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो