script

बोलबम के नारों से गूँज उठी रामनगरी सावन के पहले सोमवार पर अयोध्या पहुंचे लाखों शिवभक्त

locationफैजाबादPublished: Jul 30, 2018 02:30:08 pm

प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर और क्षीरेश्वर नाथ मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में लगी है श्रद्धालुओं की कतार

Sawan ka pahla Somwar Celebrated In Nageshwarnath Mandir Ayodhya

Sawan ka somwar

अयोध्या : सावन के पहले सोमवार पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो उठी , लगातार हो रही बारिश के बावजूद शिव भक्तों का उल्लास कहीं से कम नहीं हुआ और पानी में भीगते हुए शिव भक्तों ने अयोध्या के प्रमुख शिव मंदिरों में प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर , क्षीरेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन किया . सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे से होकर बहने वाली पुण्य सलिला सरयू नदी के तट पर आस्था और श्रद्धा का ज्वार हिलोरे लेता नजर आया . इसके अतिरिक्त अयोध्या के अन्य मंदिरों में श्री राम जन्म भूमि , हनुमान गढ़ी ,कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद है .
प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर और क्षीरेश्वर नाथ मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में लगी है श्रद्धालुओं की कतार

ब्रह्म मुहूर्त से ही जय श्री राम के साथ बोल बम के नारे गूंजते हुए नजर आए , हाथों में कांवड़ लिए कांवड़िए पुण्य सलिला सहयोग की लहरों में डुबकियां लगाते नजर आए . जिसके बाद सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी पर कतारबद्ध होकर शिव भक्तों ने भगवान श्री राम के पुत्र महाराजा कुश द्वारा स्थापित प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर पर भगवान नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जन किया .रामनगरी अयोध्या में भगवान शिव की पूजा आराधना का क्रम अब आने वाले पूरे माह भर चलेगा और सावन के 30 दिनों में कई लाख शिवभक्त कांवड़िए अयोध्या में दर्शन और पूजन करेंगे . सावन के प्रथम सोमवार पर प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर और क्षीरेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . हर हर महादेव और बोल बम का जयघोष करते हुए शिव भक्तों ने भगवान शिव का दूध गन्ने का रस, सरयू जल और पुष्प से अभिषेक किया और आने वाले पूरे माह अयोध्या में ऐसे ही एक उत्सव सा माहौल दिखाई देगा और भगवान राम की नगरी शिव में नजर आएगी .

ट्रेंडिंग वीडियो