scriptआज की रात इस मंत्र का करें जाप, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी | krishna janmashtami 2019 : significance of the worship sri krishna | Patrika News

आज की रात इस मंत्र का करें जाप, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी

locationभोपालPublished: Aug 23, 2019 04:22:21 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

krishna janmashtami 2019 : कृष्ण भक्त कान्हा को खुश करने के लिए हर तरीके से जतन कर रहे हैं

krishna janmashtami
आज कृष्ण जन्मोत्सव ( krishna janmashtami ) पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कृष्ण भक्त कान्हा को खुश करने के लिए हर तरीके से जतन कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण ( Lord Krishna ) की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।
krishna janmashtami
यदि कोई बड़ी आपदा हो या कोई मार्ग न मिल रहा हो तो यथाशक्ति इस मंत्र का जाप करें- ‘श्रीकृष्ण: शरणं मम’

krishna janmashtami
शांति और मोक्ष पाने के लिए ‘ॐ हृषिकेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
krishna janmashtami
शत्रु शांति के लिए ‘क्लीं हृषीकेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

krishna janmashtami
मोक्ष पाने और भक्ति वैराग्य के लिए ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

krishna janmashtami
सौभाग्य वृद्धि, ऐश्वर्य और क्लेश निवारण के लिए ‘ॐ ऐं श्री क्लीं प्राण वल्लभाय सौ: सौभाग्यदाय श्री कृष्णाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करें।
krishna janmashtami
संतान प्राप्ति के लिए ‘ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते’ मंत्र का जाप करें।

krishna janmashtami
‘ॐ नमो नारायणाय’ मंत्र का जाप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से सभी तरह की समस्याओं का निदान हो जाता है।
krishna janmashtami
ध्यान रहे कि इन मंत्रों का जाप तुलसी की माला से ही करें। पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर सामने भगवान के चित्र के सामने घी का दीपक, धूप और नैवेद्यादि लगाकर ही जाप करें। ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो