script

हर दिन एक ही लड्डू न खिलाएं गणेशजी को, हो जाएंगे नाराज

Published: Sep 16, 2015 09:33:00 am

गणेश चतुर्थी से चौदस तक हर तिथि पर चढ़ता है भगवान गणपति को अलग-अलग
लड्डू

nahar ke ganeshji

nahar ke ganeshji

गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को घर लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महिलाएं गणेशजी को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह से लड्डू और मोदक बना रही हैं। जिस तरह हम एक ही तरह के खाने से उब जाते हैं, वैसे ही गणेशजी को भी हर दिन या तिथि पर अलग-अलग लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। आचार्य पं. राजेश शर्मा ने बताया, ग्यारह दिन अलग-अलग लड्डू और मोदक का अपना अलग महत्व है। इससे गणेशजी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

ये भी पढ़ेः आज इन 108 नामों से करें गणपति की आराधना, हमेशा मिलेगी सफलता

ये भी पढ़ेः हर बुधवार गणेशजी फोन पर सुनते हैं प्रार्थना, क्या आपने बात की


जानिए 11 दिन गणेशजी को किस मोदक का लगाएं भोग

(1) चतुर्थी : बेसन के लड्डू
(2) पंचमी : चावल के आटे के मोदक
(3) षष्ठी : धानी के लड्डू
(4) सप्तमी : गेहूं के आटे के लड्डू
(5) अष्टमी : धानी के लड्डू
(6) नवमी : गुड़ और आटे के लड्डू
(7) दशमी : मूंग की दाल के लड्डू
(8) ग्यारस : राजगीरे के लड्डू
(9) बारस : परमल के लड्डू
(10) तेरस : सत्तू के लड्डू
(11) चतुर्दशी : सफेद तिल्ली के लड्डू


ट्रेंडिंग वीडियो