Ganesh chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना साल भर उठाना पड़ेगा नुकसान
Published On:
गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना साल भर उठाना पड़ेगा नुकसान
गणेश चतुर्थी का पावन पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। गणपति भक्तों में इस पर्व का उल्लास रहता हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018 को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक चलते वाला उत्सव प्रारंभ होगा और अनंत चतुर्थी के दिन समाप्त होगा। इस पावन पर्व पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यह पर्व महाराष्ट्र में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में सबसे प्रमुथ त्यौहार के रुप में मनाया जाता है। यहां हर घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है। घरों के अलावा ऑफिस, दुकान व कई बड़ी जगहों पर गणेश प्रतिमा की स्थापना होती है और इनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

इसलिए मनाई जाती है गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी हर मास में आती है। कृष्णपक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी मनाई जाती है, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी गणेश चतुर्थिी मनाई जाती है। लेकिन बड़ी व विशेष चतुर्थी भाद्रपद मास में मनाई जाती है क्योंकि भाद्रपद में आने वाली चतुर्थी के दिन गणेश जी प्रकट हुए थे और इस दिन गणपति जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस माह में आने वाली चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक उत्सव चलता है। गणपति सभी देवताओं में प्रथम पूज्य देवता हैं और इन्होंने हर युग में अवतार लिया है। इस दिन गणपति जी के अवतार लेने की खुशी में गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनाई जाती है।

गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी ये न करें
- चतुर्थी के दिन या पूजा के समय पीले या सफेद वस्त्र ही धारण करें
- अगर घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो प्रतिमा बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए
- अगर स्वयं नदी की मिट्टी से प्रतिमा बनाएं तो उसका फल सर्वश्रेष्ठ होगा
- चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना व्रत का समापन न करें, नजर नीची रखकर ही अर्घ्य दें
- गणेश जी को भोग लगाते समय ध्यान रखें की उन्हें तुलसी दल न चढ़ाएं
Published On: