scriptIsrael-Hamas War: फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के बीच महिला प्रोफेसर के साथ पुलिस की ज्यादती, वीडियो वायरल | Israel Hamas War: Police brutality against female professor supporting Palestinians in America | Patrika News
विदेश

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के बीच महिला प्रोफेसर के साथ पुलिस की ज्यादती, वीडियो वायरल

Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल के युद्ध का विरोध अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। यहां तक कि अमेरिका (USA) की कई बड़ी नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में गाज़ा में युद्धविराम की मागं के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर-स्टूडेंट्स सभी फिलिस्तीनियों के समर्थन में आ गए हैं।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 12:21 pm

Jyoti Sharma

Israel Hamas War: Police brutality against female professor supporting Palestinians in America

Israel Hamas War: Police brutality against female professor supporting Palestinians in America

Israel-Hamas War: जिस अमेरिका ने गाज़ा में इजरायल के हमलों का समर्थन किया उसे सहायता दी, हथियार दिए, आज उसी अमेरिका में गाज़ा (Gaza) में मचे नरसंहार के खिलाफ लोग खड़े हो रहे हैं। अमेरिका की कई नामी-गिरामी यूनिवर्सिटीज़ में फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में अब प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स इस प्रदर्शन में शामिल हैं। इस प्रदर्शन का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला प्रोफेसर के साथ होती पुलिस की ज्यादती को दिखाया गया है। जिसकी अब चारों तरफ निंदा हो रही है। आखिर क्या है इस वीडियो में, आप भी देखिए…

पहले ज़मीन पर गिराया फिर हथकड़ी लगाई

एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान के पत्रकारों ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया है। इसमें देखा जा सकता है कि ये महिला प्रोफेसर कैरोलिन फ़ोहलिन को अटलांटा (Atlanta) के एमोरी विश्वविद्यालय में फ़िलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद हैं। यहां प्रदर्शन को रोकने पहुंचे पुलिस अधिकारी एक छात्र प्रदर्शनकारी को ज़मीन पर गिरा रहे थे, उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही इस प्रोफेसर ने इन पुलिस कर्मियों से उस छात्र से दूर हटने को कहा वैसे ही एक पुलिस अधिकारी ने उस महिला प्रोफेसर को धकेल कर जमीन पर गिरा दिया फिर 2-3 पुलिस कर्मी उन पर टूट पड़ते हैं और उनका जबरन हाथ पकड़ कर उन्हें हथकड़ी लगाने की कोशिश करते हैं। पुलिस कर्मियों ने महिला प्रोफेसर के हाथों को उनकी पीठ के पीछे ज़िप से बांध दिया और इस दौरान वो बार-बार कह रही थीं कि वो एक प्रोफेसर हैं। 

200 से ज्यादा गिरफ्तार

बता दें कि गाज़ा में छिड़े इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) का अमरीका की यूनिवर्सिटीज़ में विरोध किया जा रहा है। बीते 3 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों लॉस एंजिल्स, बोस्टन और ऑस्टिन, टेक्सास के विश्वविद्यालयों से गिरफ्तार किया गया। बावजूद इसके ये प्रदर्शन थम नहीं रहे और बीते शुक्रवार को कई और यूनिवर्सिटीज़ में लगभग 2000 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

भारतीय छात्रा भी हुई गिरफ्तार

बता दें कि फिलिस्तीनियों के समर्थन में ये विरोध प्रदर्शन प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ था जो अब पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में फैल गया है।  इन विरोध प्रदर्शनों के चलते दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (California University) को अपनी ग्रेजुएट सेरेमनी रद्द करनी पड़ी, तो वहीं प्रिंसटन विश्वविद्यालय (Princeton University) में एक भारतीय मूल की छात्रा अचिंत्य शिवलिंगन को भी कॉलेज के परिसर में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया है। 

Home / world / Israel-Hamas War: फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के बीच महिला प्रोफेसर के साथ पुलिस की ज्यादती, वीडियो वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो