scriptPakistan : जानें कौन हैं इमरान खान की करीबी तानिया, जिसे पाकिस्तान सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी | Pakistan: Pak formed Digital Pakistan Committee, Imran Khan's special Tania Adros was made the convener | Patrika News
विदेश

Pakistan : जानें कौन हैं इमरान खान की करीबी तानिया, जिसे पाकिस्तान सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

World News in Hindi : पाकिस्तान सरकार ने डिजिटल पाकिस्तान कमेटी (Digital Pakistan Committee) का गठन किया है,जिसमें तानिया एड्रोस (Tania Edros) को संयोजक बनाया गया है। प्रधानमंत्री मियां शाहबाज शरीफ (PM Mian Shahbaz Sharif) की मंजूरी से आईटी मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 03:04 pm

M I Zahir

Digital Pakistan

Digital Pakistan

Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान सरकार ने सरकार ने डिजिटल पाकिस्तान समिति (Digital Pakistan Committee) का गठन किया है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM Imran Khan) के कार्यकाल में दोहरी नागरिकता मामले में विवादास्पद रहीं तानिया एड्रोस को (Tania Edros) संयोजक नियुक्त किया गया है।

शज़ा फातिमा ख्वाजा समिति की अध्यक्ष

पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की मंजूरी के साथ एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार तानिया एड्रोस को फिर से डिजिटल पाकिस्तान समिति का हिस्सा बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, आईटी राज्य मंत्री शज़ा फातिमा ख्वाजा समिति की अध्यक्षता करेंगी। तानिया एड्रोस को संयोजक नियुक्त किया गया है।

डिजिटल दृष्टि से संबंधित सिफारिशें तैयार करेगी समिति

समिति में आईटी मंत्रालय के सचिव भी शामिल हैं। समिति पाकिस्तान में डिजिटल दृष्टि से संबंधित सिफारिशें तैयार करेगी। ध्यान रहे कि तानिया एड्रोस डिजिटल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक भी रह चुकी हैं। उन्होंने कथित तौर पर अपनी दोहरी नागरिकता (कनाडाई) के लिए आलोचना के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Home / world / Pakistan : जानें कौन हैं इमरान खान की करीबी तानिया, जिसे पाकिस्तान सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो