scriptआसमान से बरसी आग, बांग्लादेश में लू से 15 की मौत | Patrika News
विदेश

आसमान से बरसी आग, बांग्लादेश में लू से 15 की मौत

बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में पिछले दो हफ्तों में लू एव गर्मी से संबंधित घटनाओं में पंद्रह लोगों की मौत हो गयी है।

नई दिल्लीMay 07, 2024 / 10:35 am

Anand Mani Tripathi

बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में पिछले दो हफ्तों में लू एव गर्मी से संबंधित घटनाओं में पंद्रह लोगों की मौत हो गयी है। सरकार ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के तहत स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 11 बजे तक पिछले 24 घंटों में उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मौतें देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के मगुरा जिले से हुईं, जहां पिछले सप्ताह पारा रिकॉर्ड 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्से इस समय हाल के वर्षों की सबसे भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि असहनीय गर्मी से निपटने के लिए सरकार ने पिछले सप्ताह पूरे दक्षिण एशियाई देश में स्कूल, कॉलेज, मदरसे और तकनीकी शिक्षा संस्थान बंद रखे। विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले वर्षों में अनियमित वर्षा और उच्च तापमान के कारण लू बढ़ने की संभावना है, जिससे देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

Hindi News/ world / आसमान से बरसी आग, बांग्लादेश में लू से 15 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो