scriptसोमालिया: मोगादिशू में राष्ट्रपति आवास के पास कार बम विस्फोट, 5 की मौत | Car bomb kills at least 5 in Somalia's capital, targeting a security checkpoint | Patrika News

सोमालिया: मोगादिशू में राष्ट्रपति आवास के पास कार बम विस्फोट, 5 की मौत

Published: Mar 22, 2017 09:21:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

आत्मघाती हमलावर ने कार को जांच चौकी की दीवार से टकरा दिया जिसके बाद जबर्दस्त विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति आवास से कुछ दूरी पर जांच चौकी में मंगलवार को हुए कार बम विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने कार को जांच चौकी की दीवार से टकरा दिया जिसके बाद जबर्दस्त विस्फोट हो गया। 
https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash
पुलिस अधिकारी मोहम्मद हुसैन ने बताया इस विस्फोट में सरकारी जवानों और नागरिकों सहित 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट के समय बहुत से लोग सड़क पर आ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता इस विस्फोट के पीछे कौन है। 
इस पहले राजधानी में हुए विस्फोटों और गोलीबारी की जिम्मेदारी अल-कायदा से संबंधित अल शबाब ने ली थी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो