scriptपहली अफगानिस्तान- तालिबान बातचीत रही असफल | Afghan and taliban representatives meet in qatar | Patrika News

पहली अफगानिस्तान- तालिबान बातचीत रही असफल

Published: May 04, 2015 08:07:00 am

Submitted by:

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच संघर्ष विराम को लेकर
कतर में हुई दो दिवसीय पहली बैठक बिना किसी निर्णय के खत्म हो गई।

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच संघर्ष विराम को लेकर कतर में हुई दो दिवसीय पहली बैठक बिना किसी निर्णय के खत्म हो गई।

सूत्रों ने बताया कि बंद दरवाजों के पीछे हुई इस बैठक में दोनों पक्ष कोई मान्य निर्णय ले पाने में असफल रहे। हालांकि अफगानिस्तान की सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन तालिबान के एक प्रतिनिधि ने बताया कि देश में विदेशी सेना की उपस्थिति असहमति का कारण रही।

प्रतिनिधि ने कहा कि संघर्षविराम पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए संभवत: अगले महीने सऊदी अरब में दोनों पक्ष फिर मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि कट्टरपंथी तालिबानी सरकार को खत्म करने के लिए अमरीका ने 2001 में अफगानिस्तान पर हमला किया था, तभी से जारी संघर्ष में अबतक 10,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो