scriptमोटिवेशन : अपनी कीमत को कम न होने दें | Motivational story : Don't let others degrade you | Patrika News

मोटिवेशन : अपनी कीमत को कम न होने दें

Published: Feb 23, 2018 10:41:48 am

टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला, जिससे वह नोट कुचल सा गया।

100rsnote

100rsnote

टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला, जिससे वह नोट कुचल सा गया।

एक बार एक टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे। बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए टीचर ने जेब से 100 रुपए का एक नोट निकाला। अब बच्चों की तरफ वह नोट दिखाकर कहा, ‘क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है?’
सभी बच्चों ने कहा, ‘100 रुपये।’
टीचर, ‘इस नोट को कौन-कौन लेना चाहेगा?’ सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया।
अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला, जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल सा गया। अब टीचर ने फिर से बच्चों को नोट दिखाकर कहा कि अब यह नोट कुचल सा गया है, अब इसे कौन लेना चाहेगा?
सभी बच्चों ने फिर हाथ उठा दिया।
अब उस टीचर ने उस नोट को जमीन पर फेंका और अपने जूते से बुरी तरह कुचला। फिर टीचर ने नोट उठाकर फिर से बच्चों को दिखाया और पूछा कि अब इसे कौन लेना चाहेगा?
सभी बच्चों ने फिर से हाथ उठा दिया।
अब टीचर ने कहा कि बच्चों यह 100 रुपये का नोट था, जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो ये नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रुपये ही रही, इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो ये नोट गन्दा हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रुपये ही रही। ठीक वैसे ही इंसान की जो कीमत है और इंसान की जो काबिलियत है, वो हमेशा वही रहती है। आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएं, चाहे जितनी मुसीबतों की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गंवानी है। आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर हैं।
जीवन में ऐसा बहुत बार होता है जब लोग आपकी तरक्की पचा नहीं पाते और किसी न किसी बहाने से आपको गिराने की आपकी रफ्तार को धीमा कर देने की कोशिश करते हैं। ज्यादातर ऐसा वही लोग करते हैं जिन्हें आप अपने सबसे करीब मानते हैं। ऐसे वक्त में कभी उन्हें खुद पर हावी न होने दें। आपको अपनी कीमत का अहसास खुद रखना होगा। आपका यही कॉन्फिडेंस उन्हें मुंह की खाने पर मजबूर कर देगा। अपनी लड़ाई चाहे अपनों से हो, कभी हथियार न डालें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो