scriptइन लोगों का ‘यमराज’ ने ऐसे किया था एनकाउंटर, इतिहास में दर्ज ये मौतें हैं एकदम हटके | weird deaths in history | Patrika News

इन लोगों का ‘यमराज’ ने ऐसे किया था एनकाउंटर, इतिहास में दर्ज ये मौतें हैं एकदम हटके

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2018 12:34:04 pm

Submitted by:

Priya Singh

दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब किस्से और रहस्य हैं जिनपर एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल होता है।

weird deaths in history

इन लोगों का ‘यमराज’ ने ऐसे किया था एनकाउंटर, इतिहास में दर्ज ये मौतें हैं एकदम हटके

नई दिल्ली। इतिहास अपने सीने में ऐसी कई कहानियां दबी पड़ी हैं जिसे सुनते ही कोई भी हैरानी में पड़ जाए। दिलचस्प किस्सों से भरी इस दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब किस्से और रहस्य हैं जिनपर एक पल के लिए यकीन करना भी मुश्किल होता है। ऐसा ही किस्से मौतों के हैं जो आज तक रहस्य बने हुए हैं। जिन मौतों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो बेहद ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं।

क्लीमेंट लायर्ड व्लांदिगम अमरीका में हुए सिविल वॉर के दौरान एक हत्या कांड का डेमो दे रहे थे, डेमो देते समय उनके हाथ से पिस्टल चल गई और ऑन द स्पॉट उनकी मौत हो गई। क्लीमेंट की मौत के बाद सब हैरान रह गए कि आखिर अचानक ये क्या हो गया।

weird deaths in history

क्लीमेंट लायर्ड व्लांदिगम अमरीका में हुए सिविल वॉर के दौरान एक हत्या कांड का डेमो दे रहे थे, डेमो देते समय उनके हाथ से पिस्टल चल गई और ऑन द स्पॉट उनकी मौत हो गई। क्लीमेंट की मौत के बाद सब हैरान रह गए कि आखिर अचानक ये क्या हो गया।

जब आपको यह पता चले कि किसी व्यक्ति की खाते-खाते मौत हो गई तो आप यही सोचेंगे कि क्या बकवास है? लेकिन ऐसा हुआ है, स्वीडन के राजा रहे एडोल्फ फ्रेडरिक की मौत 18वीं सदी में ज्यादा खाने से हो गई थी। 60 साल के एडोल्फ ने मरने से पहले भरी मात्रा में खाना खाया था। जिसने उनकी मौत की यह वजह सुनी उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ।

weird deaths in history

अमेरिका की Isadora Duncan नाम की एक लाजवाब डांसर की मौत एक स्कार्फ के कारण हुई थी। सबसे अजीज दोस्त से गिफ्ट में मिले इस स्कार्फ ने इस खूबसूरत डांसर की जान ले ली। Isadora को गिफ्ट में मिले उस स्कार्फ की लंबाई इतनी थी कि जब वे स्कार्फ पहने अपनी गाड़ी से बाहर घूंट गई थी तो वो स्कार्फ उनके गाड़ी के टायर में जा फंसा और उनकी मौत हो गई।

weird deaths in history

किसी चीज को पाल-पोसकर बड़ा करने के बाद अगर वो आपकी ही जान ले ले तो इसे अपनी बदनसीबी ही समझें। ऐसा ही कुछ हुआ 6वीं सदी में ब्रुनो के मेयर रहे हंस स्टिनिंगर के साथ, इन्हें लंबी दाढ़ी रखने का शौक था। आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि इनकी मौत इनकी ही दाढ़ी पर फिसलने से हुई थी। आमतौर पर वह अपनी दाढ़ी को फोल्ड कर अपनी पॉकेट में रखते थे। लेकिन एक दिन उनके घर में आग लगी जिसके बाद वे आनन फानन में अपनी दाढ़ी फोल्ड करना भूल गए और उन्होंने जल्दी बाज़ी में अपनी दाढ़ी पर पैर रख दिया और उसपर फिसलने से उनकी मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो