scriptबुधवार का दिन होता है इस काम के लिए बेहद शुभ, बिना देर किए किन्नरों को दान करें ये सामान और चमकाएं अपनी किस्मत | Wednesday is an auspicious day to donate things to transgender | Patrika News

बुधवार का दिन होता है इस काम के लिए बेहद शुभ, बिना देर किए किन्नरों को दान करें ये सामान और चमकाएं अपनी किस्मत

Published: Oct 03, 2018 12:12:24 pm

Submitted by:

Arijita Sen

यदि कोई व्यक्ति बुधवार के दिन किसी किन्नर को दान देकर उनका आशीर्वाद लें तो रातोंरात उसकी किस्मत चमक सकती है।

transgender

बुधवार का दिन होता है इस काम के लिए बेहद शुभ, बिना देर किए किन्नरों को दान करें ये सामान और चमकाएं अपनी किस्मत

नई दिल्ली। हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। कुछ नियम भी होते हैं जिनका पालन करने से हम कुछ मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं। आज है बुधवार का दिन और किन्नरों को दान देने के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना गया है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शास्त्रों में इन बातों का उल्लेख मिलता है।

transgender

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि, किन्नर बुध ग्रह का प्रतीक होते हैं और बुध ग्रह को शांत करने के लिए इस दिन किन्नरों को दान देना शुभ होता है।

यदि कोई व्यक्ति बुधवार के दिन किसी किन्नर को दान देकर उनका आशीर्वाद लें तो रातोंरात उसकी किस्मत चमक सकती है।

हालांकि यह जानना बेहद जरुरी है कि उत्तम फल की प्राप्ति के लिए दान का सही तरीका क्या है? किन वस्तुओं का दान किया जाना चाहिए इत्यादि।

transgender

सबसे पहले बात करते हैं धन की कमी की समस्या को लेकर। अगर काफी लंबे समय से आप पैसे की किल्लत झेल रहे हैं, घर में पैसा नहीं टिकता है तो इस समस्या से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन किन्नर को पूजा की सुपारी सिक्के के ऊपर रखकर दान कर दें ऐसा करने से किन्नर की दुआओं का असर कई गुना बढ़ जाता है। इस उपाय से कुछ दिनों के अंदर ही आपको अंतर समझ में आएगा। यह टोटका वाकई में बेहद लाभप्रद है।

transgender

व्यापार में हानि की समस्या से परेशान है या संपत्ति से संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी देवी की पूजा पूरी श्रद्धा से करें। इसके बाद पूजा का चावल किन्नर को दान करें। इस नियम से व्यापार में हानि होना बंद हो जायेगा और साथ ही अन्य समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी।

transgender

शादीशुदा जिंदगी में यदि लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है। रिश्ते में खटास आ रही है तो ऐसे में किन्नरों को सुहाग की चीजें दान में देकर इन परेशानियों को दूर करें। जैसा कि आप जानते हैं कि किन्नरों को सजने संवरने का बहुत शौक होता है। ऐसे में उन्हें हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक का सामान दान में देने से वे बहुत खुश होते हैं और जी भर के आपको आशीर्वाद देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो