scriptचेकिंग के दौरान शख्स के पैंट में हिलती दिखी अजीब चीज, तलाशी ली तो दिखा ऐसा नजारा… उड़ गए होश | Man caught travelling with boa snake in pant | Patrika News

चेकिंग के दौरान शख्स के पैंट में हिलती दिखी अजीब चीज, तलाशी ली तो दिखा ऐसा नजारा… उड़ गए होश

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2019 05:24:26 pm

Submitted by:

Vinay Saxena

अपनी पैंट में जिंदा सांप छिपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है।

snake

चेकिंग के दौरान शख्स के पैंट में हिलती दिखी अजीब, तलाशी ली तो निकली ये भयानक चीज

नई दिल्ली: अपनी पैंट में जिंदा सांप छिपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, बर्लिन श्नोफेल्ड एयरपोर्ट पर साल 2018 के क्रिसमस की शाम को एक शख्स पकड़ा गया। यह शख्स अपनी पैंट में एक जिंदा सांप ले जाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबलों को उसकी पैंट में अजीब सी चीज हिलती हुई दिखी। तलाशी ली गई तो पता चला कि शख्स ने अपनी पैंट में सांप छिपाकर रखा था।
सांप की तस्करी कर इजरायल ले जाना चाहता था शख्स

सुरक्षाबलों द्वारा पूछताछ के दौरान 43 वर्षीय शख्स ने सांप के साथ यात्रा करने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। वहीं, सांप को संरक्षण गृह में भेज दिया गया। शख्स पर जुर्माना भी लगाया गया। जानकारी के मुताबिक, शख्स सांप को छिपाकर इजरायल ले जाना चाहता था।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी सांप और अजगर के तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। बीते साल मियामी एयरपोर्ट पर एक शख्स को पकड़ा गया था, जिसने मोजे में सांप छिपाकर रखा था। बता दें, ब्रिटेन में सांप, उभयचर, और पक्षियों को अन्य देशों में ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है।

ट्रेंडिंग वीडियो