scriptपहले कब्र से निकाला बुजुर्ग व्यक्ति का शव, फिर काट ली गई गर्दन | in haryana old man dead body taken out from grave and his neck was cut | Patrika News

पहले कब्र से निकाला बुजुर्ग व्यक्ति का शव, फिर काट ली गई गर्दन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 20, 2019 12:10:10 pm

Dead Body को कब्रिस्तान से बाहर निकालकर काट ली गई गर्दन।
Haryana के बल्लभगढ़ का है ये हैरान कर देने वाला मामला।
Police को शक है कि तंत्र साधना के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पहले कब्र से निकाला बुजुर्ग व्यक्ति के शव, फिर काट ली गई गर्दन

पहले कब्र से निकाला बुजुर्ग व्यक्ति के शव, फिर काट ली गई गर्दन

नई दिल्ली। अगर आपसे कोई कह दे कि रात की समय आपको कब्रिस्तान या शमशान के अंदर अकेले जाना है तो मानो आपकी जान ही निकल जाएगी। दिन के समय तो फिर भी एक बार आप हिम्मत कर लेगें लेकिन रात के समय इस बारे में सोचना ही मुश्किल हो जाएगा। आज हम आपको इसी से जुड़ा एक ऐसा अजीबो-ग़रीब मामला बताने जा रहे हैं जो हरियाणा (Haryana) का है। हरियाणा के बल्लभगढ़ से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

यहां रात के समय कब्रिस्तान में जाकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पहले तो कब्र से बाहर निकाला गया और फिर उसकी गर्दन काट दी गई। बल्लभगढ़ के एक कब्रिस्तान में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद शव को दफना दिया गया था। लेकिन किसी ने देर रात शव को कब्र से बाहर निकाला और इस घटना को अंजाम दिया। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस (Police) को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मामले की जांच चल रही है।

330 किलो वज़न वाले इस आदमी को ले जाना था अस्पताल, रेस्क्यू टीम ने घर की दीवार तोड़कर निकाला बाहर

 

graveyard

कब्र से शव को बाहर निकालकर गर्दन काटने के मामले में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने तंत्र साधना के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके पीछे तंत्र- मंत्र करने वाले किसी तांत्रिक का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस बुजुर्ग की मौत हुई थी उनका नाम बाबू खान (Babu Khan) था और उनकी उम्र 90 साल थी। मौत के बाद बुजुर्ग बाबू खान को जिस कब्रिस्तान में दफनाया गया था वहीं एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार की मौत में पहुंचा था और उसी ने सूचना दी थी कि बाबू खान की कब्र खोदी गई है और उनकी गर्दन कटी हुई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और इस घटना का विरोध किया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में किसी तांत्रिक के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो