scriptमंदिर के पीछे मिली चीज़ को खिलौना समझकर घर ले गए बच्चे! सच्चाई आई सामने तो मच गई खलबली | children finds a shivalingam of 12th century in champavat | Patrika News

मंदिर के पीछे मिली चीज़ को खिलौना समझकर घर ले गए बच्चे! सच्चाई आई सामने तो मच गई खलबली

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2018 10:31:33 am

Submitted by:

Sunil Chaurasia

चंपावत में ब्लॉक कार्यालय के पुराने आवासीय भवन के पास कुछ ऐसी चीज़ें मिली हैं, जिसे देख इतिहासकार भी हैरान हैं।

shivlingam

मंदिर के पीछे मिली चीज़ को खिलौना समझकर घर ले गए बच्चे! सच्चाई आई सामने तो मच गई खलबली

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चंपावत से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने इतिहासकारों का भी दिमाग भन्न कर दिया है। चंपावत में ब्लॉक कार्यालय के पुराने आवासीय भवन के पास कुछ ऐसी चीज़ें मिली हैं, जिसे देख इतिहासकार भी हैरान हैं। दरअसल इस आवासीय भवन के पास एक मंदिर है, जिसके पीछे कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों की नज़रें शिवलिंग पर पड़ी। बच्चों को शिवलिंग काफी आकर्षित लगा, इसलिए वे इसे उठाकर घर ले आए। बच्चों के हाथ लगे इस शिवलिंग का वज़न करीब दो किलो है।
इस पूरे वाक्ये के बाद जब यहां खुदाई की गई तो लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई। खुदाई के दौरान यहां जगह-जगह पर भारी संख्या में शिवलिंग मिले। लेकिन जमीन के नीचे से मिले इन शिवलिंग के सच्चाई पता चली तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इतिहासकारों ने बताया कि ये शिवलिंग कोई साधारण शिवलिंग नहीं बल्कि बेहद ही खास हैं। इतिहासकार देवेंद्र ओली की मानें तो ये शिवलिंग 700-800 साल पुराने हो सकते हैं। शिवलिंग के बारे में जानकारी जुटाने वाले इतिहासकारों ने बताया कि ये शिवलिंग 12-13वीं शताब्दी के हो सकते हैं, जिन्हें चंद शासनकाल के दौरान बनाया गया होगा।
खुदाई में मिले कुछ शिवलिंग को पूर्ण रूप से तैयार हैं, जबकि कुछ शिवलिंग बिना फिनिशिंग के ही मिले हैं। यहां के एक स्थानीय निवासी भैरव दत्त जोशी ने बताया कि आए दिन किसी न किसी तरह की खुदाई के वक्त ऐसे शिवलिंग काफी संख्या में मिल जाते हैं। भैरव की मानें तो ये शिवलिंग न सिर्फ मंदिर की जगह पर बल्कि आस-पास के इलाकों में भी मिल जाते हैं। ओली ने फिलहाल शिवलिंग के बारे में ज़्यादा बोलने से बचने का ही प्रयास किया है। उनका मानना है कि जब तक पुरातत्व विभाग इन शिवलिगों का अवलोकन नहीं कर लेता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो