scriptOMG! डूबते शख्स की घड़ी ने बचाई जान, जानें कैसे | Apple Watch saved this Chicago man from drowning | Patrika News

OMG! डूबते शख्स की घड़ी ने बचाई जान, जानें कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2019 03:32:54 pm

Submitted by:

Priya Singh

शिकागो के समंदर में डूबने लगा शख्स
फिलिप एशो नाम के एक शख्स की एप्पल वॉच ने बचाई जान
SOS फीचर की मदद से बची जान

Apple Watch saved this Chicago man from drowning

OMG! डूबते शख्स की घड़ी ने बचाई जान, जानें कैसे

नई दिल्ली। शिकागो ( Chicago ) में ( apple watch ) एप्पल वॉच ( स्मार्ट घड़ी ) के कारण एक व्यक्ति डूबने से बच गया। शख्स ने घड़ी को ही उसकी जान बचाने का श्रेय दिया है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते दिनों को फिलिप एशो, जो शिकागो के क्षितिज (स्काईलाइन) की तस्वीरें लेने के लिए 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे। इसी बीच एक बड़ी लहर उनके जेट स्की से टकरा गई, जिससे वे पानी में गिर गए।

रातों-रात गायब हो गया पाकिस्तान का ये द्वीप, हैरत में पड़े लोगों को नासा ने दिया ये जवाब

Apple Watch

इस घटना में एशो अपना मोबाइल फोन भी गंवा बैठे। एशो के आसपास मौजूद नाव में सवार लोगों को मदद के लिए लगाई गई उनकी आवाजें भी नहीं सुनाई दे रही थी, जबकि लहरें इस कदर उठ रही थी जो एशो को सतह के नीचे धकेल रही थीं।

हो रही थी दाह संस्कार की तैयारी, लेकिन अचानक ही मृत युवक की खुल गई आंख…

इसके बाद एशो ने अपनी स्मार्ट घड़ी में मौजूद फीचर (विशेष गुण) सोफिसटिकेटिड ऑपरेटिग सिस्टम (एसओएस) की मदद से आपातकालीन सेवा के लिए एक कॉल की। कॉल करने के तुरंत बाद, उन्होंने बचाव के लिए शिकागो पुलिस और फायर बोट के साथ एक हेलीकॉप्टर देखा जिसने एशो को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया।

20 रुपए चुराने का लगा था आरोप, 41 साल की कानूनी लड़ाई के बाद बरी हुआ

जब कोई उपयोगकर्ता एसओएस कॉल करता है, तो उसकी एप्पल वॉच स्वचालित तरीके से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल कर देती है। कुछ देशों और क्षेत्रों में उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के मुताबिक इस सेवा को चुनते हैं।

इनपुट-आईएएनएस

ट्रेंडिंग वीडियो