script

यह छोटा सा काम करके पिता रोक सकते हैं बच्चों में मोटापा

Published: Jul 04, 2017 04:08:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पिता अपने बच्चों की देखभाल करके उनको मोटापे का शिकार होने से बचा सकते हैं।

father and sun

father and sun

नई दिल्ली। आजकल के बच्चों में मोटापा आम बीमारी हो चुकी है। लेकिन पिता अपने भूमिका से 2 से 4 साल की उम्र के बीच में उनमें होने वाले मोटापे को रोक सकते हैं। यह बात एक नई शोध में सामने आई है। इसमें पाया गया है कि बच्चों को नहलाने, कपड़े पहनाने तथा कहीं बाहर ले जाने अथवा उनके साथ खेलने में पिता भूमिका निभाए तो उनमें की जोखिम काफी हद तक दूर हो जाती है।


यहां हुई है शोध
यह शोध अमरीका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर स्थित जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय में की गई है। इसमें बताया गया बढ़ते बच्चों के विकास में पिता की भूमिक बेहद अहम स्थान रखती है। साथ इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर होता है।


यहां के बच्चों पर हुई शोध
इस शोध के नतीजे ओबेसिटी’ जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं। यह शोध अमरीका के बच्चों पर की गई है। इसके नतीजों में पाया गया है कि बच्चों की देखभाल तथा उनमें मोटापा रोकने के प्रयासों में पिता की भूमिका अहम होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो