scriptडेढ़ हजार विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली | Thousands students took out rally to make voters aware | Patrika News
विदिशा

डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली

कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल थीं, मतदान की ली शपथ

विदिशाOct 25, 2018 / 11:35 pm

Krishna singh

patrika news

Thousands students took out rally to make voters aware

विदिशा. स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरुकता के लिए गुरुवार की सुबह ईदगाह चौराहे से नीमताल गांधी चौक तक मानव श्रंखला बनाई गई। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के करीब डेढ़ हजार विद्यार्थी शामिल रहे। इस दौरान विद्यार्थियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई गई।
सुबह स्वीप से जुड़े सामाजिक पंचायत न्याय विभाग के प्रभारी सहायक संचालक डॉ. पीके मिश्रा, विजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का एकत्रित होना शुरू हो गया था। विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों से मतदाता जागरुकता संबंधी बैनर व तख्तियां लिए नारे लगाते ईदगाह चौराहा पहुंच रहे थे। इन शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उनके साथ रहे। ईदगाह चौराहे से सड़क किनारे मानव श्रंखला बनाना शुरू किया गया। विद्यार्थी एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ते रहे और श्रंखला नीमताल गांधी चौक तक पहुंच गई, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुईं।
विद्यार्थियों में रही सेल्फी की होड़
इस मानव श्रंखला के दौरान सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने पर अधिक ध्यान रहा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मानव श्रंखला के दौरान पहुंचे और उत्कृष्ट स्कूल के सामने रुके विद्यार्थियों से मिले और इस दौरान विद्यार्थियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। ऐसा ही ईदगाह चौराहे पर हुआ। यहां भी सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ रही।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
मानव श्रंखला में करीब दो सौ आगनबाड़ी कार्यकर्ताभी शामिल रही और इसके बाद यह सभी कार्यकर्ता नीमताल गांधी प्रतिमा परिसर पर एकत्रित हुईं, जहां राखी जैन, दुर्गेश यादव, भावना दुबे, जहीरा सुल्तान, मजीदा खान, नाहिद खान सहित बड़ी संख्या में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिक्षक विजय श्रीवास्तव ने मतदान संबंधी शपथ दिलाई।
इन स्कूलों के विद्यार्थीरहे शामिल
इस मानव शासकीय माधवगंज स्कूल, एक्सीलेंस, शासकीय बरईपुरा स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, गल्र्स कॉलेज, गल्र्स छात्रावास, नईरोशनी एक पहल, कांवेंट स्कूल, सेंटमेरी स्कूल, चौपड़ा आदि स्कूल के विद्यार्थीशामिल रहे। स्वीप से जुड़े शिक्षक श्रीवास्तव के मुताबिक करीब 1500 विद्यार्थी इस मानव श्रंखला में शामिल रहे।
व्यस्तम मार्ग होने से हुई परेशानी
मानव श्रंखला का यह आयोजन एनएच के किनारे था। आयोजन खत्म होने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की अधिक आवाजाही के बीच विद्यार्थियों व वाहन चालकों को परेशान रहना पड़ा। गुलाबवाटिका एवं माधवगंज क्रमांक-1 स्कूल के पास वाहनों की आवाजाही बार-बार रुक रही थी।

Home / Vidisha / डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो