scriptlok sabha election 2024 : इस भाजपा नेता को चुनाव खर्च के लिए बोरी भर-भरकर गेहूं दे रहीं महिलाएं, देखें वीडियो | Lok Sabha Election 2024 Vidisha Lok Sabha Seat Campaign Shivraj Singh Chouhan Got Wheat As A Gift From Women | Patrika News
विदिशा

lok sabha election 2024 : इस भाजपा नेता को चुनाव खर्च के लिए बोरी भर-भरकर गेहूं दे रहीं महिलाएं, देखें वीडियो

vidisha lok sabha election 2024 : विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बहनों का जताया आभार, वचन देते हुए बोले- जब तक मेरी सांस चलेगी, बहनों तुम्हारी सेवा करता रहूंगा…

विदिशाMay 01, 2024 / 05:17 pm

Shailendra Sharma

lok sabha election 2024
vidisha seat bjp candidate shivraj singh chouhan : मध्यप्रदेश में lok sabha election 2024 के बचे हुए दो चरणों के चुनावों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा सीट पर तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और इस दौरान उन्हें जनता का प्यार भी जमकर मिल रहा है। मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए लाडली बहनें गेहूं भेंट कर रही हैं जिसे देखकर शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए।
देखें वीडियो-

‘भाग्यशाली’ शिवराज सिंह चौहान


विदिशा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने खुद को भाग्यशाली बताया है। शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान मंच से कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं जो मुझे बहनों का इतना प्यार मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान बहनें गेहूं की बोरियां लेकर मेरे पास आईं और मुझसे कहा कि भैया चुनाव खर्च के लिए हम ये गेहूं आपको दे रहे हैं। मैं आप सभी बहनों को प्रणाम करता हूं, जो ऐसा प्यार मुझे दिया।
यह भी पढें- पीएम ने की तारीफ तो बदला शिवराज सिंह चौहान का अंदाज, कहा- मामा दिल्ली जाने वाला है…


‘नेता पैसे बांटते हैं मुझे बहनें पैसा दे रही हैं’

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि आमतौर पर चुनाव के वक्त नेता पैसे बांटते हैं लेकिन मैं ऐसा भाग्यशाली भाई हूं जिसे चुनाव खर्च के लिए बहनें आकर पैसे दे रही हैं। बहनें मेरे पास आती हैं और कहती हैं भैया ये 10 रूपए रख ले ये गेहूं रख लो चुनाव खर्च के लिए। बहनों की तरफ से मिलने वाले गेहूं को शिवराज सिंह चौहान ने जमा कर रखने और चुनाव जीतने के बाद उसी गेहूं से कन्या भोज कराने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उस कन्याभोज में मैं खुद शामिल होऊंगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने वचन देते हुए कहा जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मैं आपकी सेवा करता रहूंगा।
देखें वीडियो-

Hindi News/ Vidisha / lok sabha election 2024 : इस भाजपा नेता को चुनाव खर्च के लिए बोरी भर-भरकर गेहूं दे रहीं महिलाएं, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो